सांसद ने किया चेंबूर में वैक्सीनेेेशन सेंटर का उद्घाटन

100 वरिष्ठ नागरिकों को मिला ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन का लाभ
मुश्ताक खान/मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा दादर में शुरु किए गये देश के सबसे पहले ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन सेंटर के बाद मुंबई (Mumbai) के पूर्व उपनगर में शुक्रवार को ईदुल फित्र के दिन ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन की शुरुआत की गई। चेंबूर के ‘के स्टार मॉल’ पार्किंग लॉट में इस सेंटर का उद्घाटन सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shevale) नेे किया। इस अवसर पर विधायक प्रकाश फातर्फेकर, नगर सेवक अनिल पाटणकर, सुप्रदा फातर्फेकर, मनपा के सहाय्यक आयुक्त पृथ्वीराज चौहान, उपविभाग प्रमुख अविनाश राणे, विधानसभा संघटक निमिष भोसले, महिला विभाग संघटिका रिटाताई वाघ के आलावा की गणमान्य मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद राहुल शेवाले की उचित मांगों को देखते हुए मुंबई मनपा द्वारा ईदुल फित्र के दिन चेंबूर में ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया । करीब डेढ़ बजे से पांच बजे तक चले ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन के दौरान 60 साल के उपर के करीब 100 वरिष्ठ नागरिकों का टिकाकरण किया गया। इस सुविधा के लिए इससे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था। लेकिन ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। सांसद शेवाले ने बताया की आनेवाले दिनो में यहा 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का भी टिकाकरण किए जाने की संभावना है। इसी तरह चेंबूर   कैम्प में ‘संत निरंकारी भवन’ में भी वैक्सीनेेेशन सेंटर की शुरु की गई। सांसद शेवाले ने बताया की आने वाले दिनों में ड्राईव्ह इन वैक्सीनेेेशन का और विस्तार किया जायेगा।।

 268 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *