सांसद ने की सेल प्रबंधन से स्थानीय को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा ने 8 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरू और मेघाहातुबुरु का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के अलावे पंचायत प्रतिनिधि, मुंडा व अन्य सैकड़ों रहिवासियों ने कांग्रेस का दामन थामा।

इस अवसर पर सांसद ने पार्टी में शामिल होनेवाले सभी जनों को माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। किरीबुरू स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सेल जैसी महारत्न कंपनी की चार खादानें एशिया प्रसिद्ध सारंडा जंगल के किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, गुवा एवं चिड़िया में स्थित है।

दुर्भाग्य की बात यह है कि 50 वर्षों से अधिक समय से इस क्षेत्र में खनन कार्य करने वाली यह कंपनी आज तक अपने प्रभावित गांवों के बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा हेतु एक भी उच्च विद्यालय एवं आइटीआई स्कूल नहीं खोल पायी। उन्होंने कहा कि खदानों में कार्य करने वाले सेल कर्मी, ठेका व सप्लाई मजदूर पहले भी मजदूर थे एवं आज उनके बच्चे व पोते भी मजदूर बनकर ही कार्य कर रहे हैं।

शिक्षा की बेहतर व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाए। सांसद ने कहा कि सेल अपने विभिन्न खदानों के लिये बहाली निकाल रही है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व आइटीआई पास रखा गया है। इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा की जब मजदूरों से खदान में बेल्चा ही मरवाना है तो आइटीआई की क्या जरूरत है।

चतुर्थ श्रेणी की बहाली में खदान से प्रभावित गांवों के बेरोजगारों, चाहे वह आइटीआई पास हो या न हो, उन्हें नौकरी में शत प्रतिशत प्राथमिकता देना होगा। इसके अलावे तृतीय व उच्च श्रेणी की बहाली में भी प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को ही नौकरी में पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

सांसद ने बतायी कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत सारंडा की कई सड़कों को बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें तितलीघाट से बहदा सड़क एवं सीजीएम कार्यालय गुवा से रुंगटा कांटा तक जर्जर सड़क का निर्माण हेतु निविदा कार्य पूर्ण हो गई है।

उन्होंने कहा कि किरीबुरू स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है। मेघाहातुबुरु स्थित प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय का भवन जर्जर है। इससे संबंधित शिकायतें मिली है, जिसे दूर करने की कोशिश की जाएगी।

अपने दौरे के क्रम में सांसद ने आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरु के पदाधिकारियों व अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानकर समाधान का भरोसा दिया।

इस दौरान स्थानीय मुखिया पार्वती किड़ो, उप मुखिया सुमन मुंडू, किनुराम मुंडा, सोनाराम गोप, राजेन्द्र गुईया, रमेश लागुरी, गोपी लागुरी, सोमा नाग, मंगरा मुंडू, संतोष प्रसाद, मतवा दास, बीरबल गुड़िया, सारदा जोजो, मनोज दास, बाजू मुंडू, दामु मुर्मू, राजेश लागूरी, सुनीता दास, अनिल दास, विश्वजीत मुंडा, राकेश प्रसाद, बलभद्र बिरुली, जौन पूर्ति आदि सैकड़ों रहिवासी मौजूद थे।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *