सांसद तथा विधायक ने किया स्कूल में सोलह कमरों व् सभागार निर्माण का शिलान्यास

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह सांसद तथा गोमियां विधायक ने 3 जुलाई को बोकारो जिला के हद में गोमियां हाई स्कूल परिसर में सोलह कमरों व् सभागार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यहां विधायक ने कहा कि इस विद्यालय को मॉडल हाई स्कूल बनाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने प्लस टू हाई स्कूल गोमियां में तीन करोड़ तीस लाख की लागत से बनने वाले सोलह कमरों और दो सभागार का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। इस दौरान खासतौर पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, स्थानीय मुखिया बलराम रजक उपस्थित थे।

इस अवसर पर मूसलाधार बारिश के बीच विद्यालय परिवार के सद्स्य और छात्र छात्राओं ने सांसद और विधायक का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर और फूल माला पहना कर किया। मौके सांसद ने कहा कि गोमियां रेलवे क्रासिंग मे जल्द फलाई ओवर बनेगा, जिसका शिलान्यास बहुत जल्द किया जायेगा।

इसके अलाव कई अंडर पास पुल भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में सात जिले ऐसे है जहां डीएमएफटी का पैसा लगभग छः सौ करोड़ आबंटित है। उससे विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के वजह से केंद्र द्वारा भेजा गया विकास का पैसा खर्च नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री का महात्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना 2024 तक हर घर तक पहुंचाया जायेगा।

विधायक ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कई अरब राशि की स्वीकृति दी गई है। गोमिया के शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न योजनाओं पर कार्य चालू होगा।

कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए उनके प्रयास से नौ करोड़ की लागत से स्वांग पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि गोमियां में नव निर्मित डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों का नामांकन इसी वर्ष से प्रारंभ होगा। गोमियां अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रूप में परिणत किया जाएगा। कहा कि यहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे दो से तीन घंटे में बड़े शहरों तक पंहुचा जा सकेगा।

मौके पर पेय जल विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, आजसू गोमियां मंडल अध्यक्ष राज कुमार यादव, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, रविंद्र साहू, दीपक साहू, रंजीत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कैलाश किशोर, स्कूल अध्यक्षा सुनिता देवी, प्रवीण कुमार, शिक्षक अंबुज कुमार, चन्द्र भूषण पांडेय, मधुकर सिंह,सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 296 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *