सांसद और विधायक ने डीप बोरिंग का किया शिलान्यास

गोमियां को पेयजल में आत्म निर्भर बनना मेरी प्रार्थमिकता-विधायक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निगमित सामुदायिक विकास योजना मद से 23 अक्टूबर को चार जगहों पर डीप बोरिंग का शिलान्यास गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने संयुक्त रूप से किया।

डीप बोरिंग शिलान्यास के मौके पर जिप सदस्य, सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी, स्वांग गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया सहित बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर मद से बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत के दो दो जगहों पर डीप बोरिंग का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गिरिडीह सांसद तथा गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (MLA Dr Lambodar Mahto) ने किया।

बताया जाता है कि गोमियां पंचायत के पडरिया एवं मध्य दुर्गा मंदिर के समीप तथा पलीहारी गुरुडीह पंचायत के पुराना सिनेमा हॉल के समीप स्थित लाला बस्ती तथा ठाकुरबाड़ी परिसर में किया गया। यहां विधायक ने सीसीएल अधिकारी को शेड व् कमरा निर्माण करने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि उनकी सोच अपने विधानसभा क्षेत्र को पेयजल के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। इसी सोच के तहत उन्होंने इस साल के प्रारंभ यानी जनवरी माह में ही सीसीएल मुख्यालय रांची से उक्त डीप बोरिंग कराने का आग्रह किया था। उकहा कि सीसीएल द्वारा इस कार्य को संपन्न कराए जाने से क्षेत्र के लगभग 25 से 30 हजार रहिवासियों को उनके जरूरत के अनुसार पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, बबलू तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, गोमियां पंचायत के मुखिया बलराम रजक, पलीहारी गुरुडीह की मुखिया सपना कुमारी, पूर्व प्रमुख गुलाब चंद हांसदा, उप प्रमुख अनिल महतो, आदि।

गोमियां पंचायत के उप मुखिया अनिल यादव, स्वांग गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्रा, आजसू नेता संदीप स्वर्णकार, किशोर वर्मन, बंटी पासवान, महेंद्र पासवान, राजू पासवान, रविंद्र साहू, दीपक कुमार, मोहित कांदू, विशाल कुमार, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *