बलुआडीह में पुलिस छापेमारी में डेढ़ सौ टन से अधिक कोयला बरामद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने छापामारी कर बोकारो जिला के हद में जरिडीह थाना क्षेत्र के बलुआडीह में छापेमारी कर डेढ़ सौ टन अवैध कोयला बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस छापामारी में अवैध धंधेबाज के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। जरिडीह पुलिस ने इस मामले में एक नामजद सहित अज्ञात धंधेबाजो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल में संरक्षित तरीके से हो रहे अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़ बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार सिन्हा एवं एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा किया गया है। एसडीएम एवं एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि जरीडीह थाना क्षेत्र के बलुआडीह के जंगलो से व्यापक पैमाने पर कोयला का अवैध कारोबार इन दिनों संरक्षित तरीके से किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने बीते 24 दिसंबर की रात छापेमारी कर डेढ़ सौ टन अधिक अवैध कोयला समेत अवैध डिपो से डिजीटल कांटा मशीन जब्त किया। पुलिस द्वारा रात भर छापेमारी किया जाता रहा। पुलिस द्वारा जब्त कोयला को हाईवा ट्रकों में लोड कर जरीडीह थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

बताया जाता है कि बरामद कोयला मामले में जरिडीह थाना प्रभारी अमित राय ने एक नामजद कोयला तस्कर अमित सोरेन सहित अज्ञात कोयला तस्करो के खिलाफ थाना में कांड क्रमांक-181/ 23 दर्ज किया है।

पेटरवार प्रखंड के खेतको तथा अंगवाली से अवैध डिपो में जा रहा था कोयला

जानकारी के अनुसार बलुआडीह के उक्त डिपो में जमा किया गया अवैध कोयला पेटरवार थाना के हद में खेतको, अंगवाली एवं बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग एवं कोलियरी से बाइक व छोटे वाहनों द्वारा लाकर जमा किया जाता था।

सूत्र बतातें है कि बलुआडीह के जंगल से बरामद अवैध कोयला के अलावा बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के काछो स्थित आम बगीचा, सियारी मोड़, पलामू व् हरलाडीह के बीच के जंगल, गोमियां थाना क्षेत्र के झिड़की, सरहचिया, पिपराडीह व् करमटिया, लोधी, महुआटांड़ थाना गुड़ाबंधा, आदि।

तिलैया, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के कारिपानी, नावाडीह थाना क्षेत्र के उपरबंधा, पलामू, हरलाडीह आदि जगहों पर अवैध धंधेबाजो द्वारा अवैध कोयला डिपो से भी प्रतिदिन ट्रकों से पुलिस के संरक्षण में सैकड़ो टन कोयला बाहर की मंडियों में भेजा जा रहा है।

बताया जाता है कि काछो के डिपो में अवैध कोयला साइकिल एवं बाइक से सीसीएल के गोविंदपुर, स्वांग तथा एकेकेओसीपी खासमहल ओपन कास्ट से लाकर जमा किया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बोकारो पुलिस उपरोक्त अन्य क्षेत्रों में स्थित कोयला तस्करो के खिलाफ कार्रवाई कर पायेगी अथवा केवल लाठी पीटती रहेगी। बहरहाल पुलिस देर से हीं सही बलुआडीह में कार्रवाई तो की।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *