उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक

बारी कोऑपरेटिव, रितुडीह एवं सिवनडीह में फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 29 अगस्त को उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी (डिटीओ) संजीव कुमार द्वारा सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा परिवहन विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी की गई नई दिशा निर्देश के बारे में अवगत कराया।

बैठक में सड़क दुर्घटना को कम के साथ ब्लैक स्पॉट के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज, सांसद प्रतिनिधि धनबाद के.ए. ओझा एवं अन्य उपस्थित हुए।

बैठक में सड़क दुर्घटना में पीड़ित की ऑनलाइन इंट्री नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी प्रखंडो से डांटा मंगाकर जल्द से जल्द इंट्री पूर्ण करने को कहा। साथ हीं अबतक की गई इंट्री का एक कॉपी डीसी एवं डीडीसी कार्यालय को देने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने एनएचआई को बारी कोऑपरेटिव, रितुडीह एवं सिवनडीह में फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया एवं सड़क के किनारे मिट्टी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को हटाने का निर्देश दिया। ताकि सड़क साफ सुथरी दिख सके।

साथ ही सड़क को मेंटेनेंस कराने का निदेश दिया। उन्होंने डीटीओ को जैनामोड़ एवं रेलवे स्टेशन आने से पाँच किलोमीटर पहले ही साइनस लगाने का भी निर्देश दिया। साथ ही बोकारो स्टील सिटी एवं चास शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु प्लान बनाने को कहा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मोटर वाहन जनित शब्द दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार ₹5000/- मात्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है।

इसका प्रचार-प्रसार हेतु डीडीसी ने सिविल सर्जन को सभी सीएचसी एवं पीएचसी के साथ बैठक कर जानकारी देने के साथ प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। साथ ही पहुचाने वाले नेक व्यक्ति का आधार, बैंक डिटेल लेने को कहा।

उप विकास आयुक्त ने सहायक उत्पाद आयुक्त को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटलों एवं ढाबों पर एसडीओ, सीओ एवं एक्साइज टीम बनाकर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। यह कार्य सप्ताह में कम से कम तीन से चार दिन करने को कहा। बैठक में आईटीआई से जोधाडीह मोड़ तक अवैध रूप से खड़ी ट्रक को हटाने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *