प्लस टू हाई स्कूल में मासिक गुरु गोष्टी का आयोजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित प्लस टू हाई स्कूल में 11 जून को मासिक गुरु गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्टी में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी शामिल होकर शिक्षकों की समस्या के बारे जानकारी ली।

बताया जाता है कि आयोजित गुरु गोष्टी में विद्यालय शिक्षकों को ऑडिट के नाम पर परेशान करने के मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी ने मनमानी को रोकने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा क़ि शिक्षा का जों भी समस्या है उसका समाधान वे अपने स्तर से करने को तैयार हैं।

गुरु गोष्टी में बीपीओ कमरुल जमा ने स्कूलों में सही समय पर निगरानी रखने की बात कही। साथ हीं उन्होंने वृक्षरोपण को अपने विद्यालय में करने को कहा, ताक़ि उससे क्षेत्र में पर्यावरण का माहौल बना रहे। उन्होंने सभी शिक्षकों से समय पर सभी रिपोर्ट प्रखंड बीआरसी में जमा करने को कहा।

गुरु गोष्टी में शिक्षकों द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो आयरन की गोली का वितरण प्रखंड मुख्यालय से किया जाता है। उसे स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरण सुनिश्चित करने की मांग शिक्षकों द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग को खुद स्कूल में जाकर वितरण को सुनिश्चित करने की मांग की गयी।

जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी ने मामला को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विद्यालय में कैंप लगाकर आयरन की गोलियां बांटवाने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से अभियंता नीरज कुमार के अलावा विजय कुमार, दीपक कुमार, नीरंजन महतो, फलाली महतो, चमन किशोर महतो, शैलेश लहरी, दीपक पटेल, अम्बुज कुमार, के. झा, बिन्देश्वर महतो, उमेश मेहता, पंकज जयसवाल, नंदकिशोर नायक, नन्द कुमार नायक, रविन्दर हांसदा, गयाराम महतो, आदि।

प्रकाश महतो, मनीष जयसवाल, ब्रमेश्वर महतो, हरीहर महली, भिखारी महतो, अर्जुन महतो, केदारनाथ महतो, धनंजय महतो, प्रियंतम कुमार, धीरेन्द्र कपरदार, महेश हेंब्रम, खुर्शिद आलम, संध्या देवी, मुन्नी देवी, पुष्पा कुमारी, कमला देवी, ललिता देवी, राजेश कुमार दास, अमित कुमार, रामजीत बास्के, कुणाल किशोर आदि शामिल थे।

 48 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *