गुवा थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

एस. के. पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर (SDPO Ajeet Kumar kujur) की अध्यक्षता में 2 अप्रैल को गुवा थाना प्रांगण में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बैठक में अवैध धंधेबाजो पर नकेल कसने, लंबीत मामलो का यथासीघ्र निष्पादन करने का निर्देश एसडीपीओ ने उपस्थित थाना प्रभारियों को दिया।

जानकारी के अनुसार आयोजित अपराध गोष्ठी में किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, नोवामुण्डी के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार, किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़, महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, बडा़ जामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो, नोवामुण्डी थाना प्रभारी अंकिता सिंह आदि शामिल थे।

इस अवसर पर एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि पुलिस अनुमंडल के तमाम थाना क्षेत्रों में बीते महीनों में जितने भी अपराध हुए हैं, उन अपराध से जुड़े केशों की समीक्षा तथा अनुसंधान की दशा व दिशा पर चर्चा की गई।

इसके अलावे वारंटियो, फिरारी, अनट्रेस आरोपियों, कुर्की की समीक्षा एवं गिरफ्तारी तथा निष्पादन का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया। उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा प्राप्त अपराधियों आदि की सूची के आधार पर अनेक गिरफ्तारी हो चुकी है। जो बचे हैं उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि एसटी-एससी, दुष्कर्म, फौरेस्ट एक्ट आदि से जुड़े मामले का तत्काल निष्पादन, क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करना, नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांवों में सूचना तंत्र मजबूत करते हुये सूचना संकलन कर नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने का आदेश जारी किया गया।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, लौह अयस्क, मानव तस्करी आदि पर पूरी तरह से रोक लगाने, अंध विश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक करने, भूमि विवाद व अंधविश्वास को लेकर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने हेतु ग्रामीण, मानकी-मुंडाओं के साथ निरंतर बैठक कर उसका समाधान करने का आदेश दिये।

उन्होंने रामनवमी एवं सरहुल पर्व के मद्देनजर लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। साथ हीं किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुये अफवाहों व अन्य संभावित अपराध से संबंधित सूचना तत्काल पुलिस को देने का भी आग्रह आम जनता से किये। रामनवमी व सरहुल के दौरान सभी थानों की पुलिस को निरंतर गस्ती करते हुये विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने का आदेश दिया।

 380 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *