बेरमो में इबादत के साथ मनी शब-ए-बरात

मुसलमानों ने नमाज व तिलावत-ए-कुरआन में बिताई रात

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा आदि जगहों में 19 मार्च की सुबह शब-ए-बरात इबादत, सादगी और अकीदत के साथ सपन्न हो गई। मुसलमान नजदीक के कब्रिस्तान में पहुंचकर दुआए मगफरत की।

इससे पूर्व बीते 18 मार्च की शाम मगरिब की नमाज के बाद मुसलमानों ने इबादत शुरू कर दी थी। इसकी तैयारी में लोग सुबह से ही जुटे थे। शब-ए-बरात की रात जिले भर की मस्जिदों के अलावा कब्रिस्तानाें व घरों मे प्रकाश व सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई थी।

इसमें मोमबत्ती, दीया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक लाइट झालर का इस्तेमाल किया गया। शाम से ही लोग इबादत में मशगूल रहे। यह सिलसिला दूसरे दिन सुबह तक चला।

जानकारी के अनुसार शब-ए-बरात के मौके पर मस्जिदों और घरों में लोगों ने रात भर अल्लाह की इबादत की। कुरआन की तिलावत करते नजर आए। घरों में तरह तरह के हलवा बनाए गए। अहले सुबह लोगों ने कब्रिस्तान में पहुंचकर अपने पुरखों के लिए दुआ की। गुनाहों के लिए माफी मांगी गई।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *