राकोमयू क्षेत्रीय कार्यालय में दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह की मनी पुण्यतिथि

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन परिसर में 24 मई को स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाया गया। इस मौके पर राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि मजदूर मसीहा दिवंगत सिंह सच्चे अर्थो में गरीबों, मजदूरों का हमदर्द थे। वे जबतक विधायक रहे तब भी वे हमेशा मजदूरों की चिंता करते रहते थे।

उन्होंने मजदूर हित में अनेको कार्य किए जिसमें कोयला मजदूरों का वेतन समझौता शामिल है। यही कारण है कि उनके नहीं रहने के बाद भी आजतक कोयला मजदूर सुखी जीवन बिता रहे है। आज उनका पुत्रवधु अनुपमा सिंह धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है।

जिसमें उनकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि अनुपमा सिंह तथा गिरिडीह से इंडिया प्रत्याशी की जीत हीं स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए एक एक कांग्रेसी तथा यूनियन कार्यकर्त्ता का कर्तव्य बनता है कि धनबाद तथा गिरिडीह से इंडिया गठबंधन की जीत के लिए पुरे जी जान से लग जाएं। श्रद्धांजलि सभा को युवा कांग्रेसी बिजय यादव तथा झामुमो नेता तपेश्वर चौहान ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर उपस्थित तमाम जनों ने मजदूर मसीहा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह अमर रहे, अनूप बाबू जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाए।

मौके पर वेदव्यास चौबे, विजय यादव, सुजीत मिश्रा, तपेश्वर चौहान, सी एस प्रसाद, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, कौशिक दत्ता, सुजीत मिश्रा, कपिल देव यादव, प्रमोद यादव, मो. नसीम, मो मंसूर खान, सुरेश महतो, बीएन तिवारी, बिखम, संतोष राम गौड़, लक्की सिंह, अर्जुन नोनिया, कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय सहित अन्य दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *