रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। भारत माला पथ मद योजना के अंतर्गत बोकारो जिला के हद में बहादुरपुर-कसमार-पेटरवार पश्चिम बंगाल चेनेंज 22/050 किलोमीटर में स्थित उच्च स्तरीय सेतु पहुंच पथ का अवशेष निर्माण का शिलान्यास 14 अक्टूबर को गोमियां विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कौशल्या देवी ने कहा कि कम समय में जितना विकास स्थानीय विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया है वह धरातल पर आज दिख रहा है। हर क्षेत्र में विकास की किरण गांव तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में गोमियां विधानसभा चुनाव होगा। हर कोई चुनाव के समय लुभावन बात कहेंगे, लेकिन उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे तथाकथित हमेशा विकास विरोधी रहे है।
कहा कि वर्तमान विधायक आपके सुख-दुख में हमेशा साथी बनकर खड़ा रहने का काम किया है। वैसे व्यक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देकर जीताने का काम करें।
विधायक की धर्मपत्नी ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया गया। पेयजल की समस्या का भी निदान कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। विकास की सोंच आजसू पार्टी के पास है।
मौके पर आजसू के बोकारो जिला प्रवक्ता उमेश कुमार जायसवाल, महेंद्र महतो, मनोज कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल कुमार झा, वीरेंद्र मुर्मू, शिव कुमार, शिवचरण महतो आदि गणमान्य उपस्थित थे।
66 total views, 1 views today