शीतकालीन सत्र में विधानसभा के अंदर जिला बनाने को लेकर धरना पर बैठूंगा-विधायक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना का आठवां दिन बीत चुका है। धरना पर बैठे संतोष नायक, सहयोगी सेवा गंझू, मिथुन चन्द्रवंसी, कुलदीप प्रजापति कड़ाके की ठंड में भी दिलेरी के साथ डटे है।

जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

विधायक ने मंच पर विराजमान एवं धरना स्थल पर उपस्थित आमजनों के समक्ष घोषणा किया कि हमारे साथी सड़क पर जिला बनाने को लेकर धरना पर बैठे है। आने वाले शीत कालीन सत्र में विधानसभा के अंदर जिला बनाने को लेकर मैं धरना पर बैठूंगा। उन्होंने कहा कि हम सब की मांगों को सरकार अनसुनी कर रही है, यह अब नही चलेगा।

सीपीआई के आंदोलनकारी एवं विस्थापित नेता कॉमरेड पंचानंद महतो और इफ्तेखार महमूद धरना को गति देते हुए कहा कि बेरमो जिला बनाओ समिति गैर राजनीतिक समिति है। बेरमो को जिला बनाने की मांग आम अवाम की मांग है। यह किसी पार्टी या दल की मांग नही है। कहा कि अभी तक शांति व्यवस्था के तहत जिला की मांग सरकार से की जा रही है।

यदि शीतकालीन सत्र में सरकार जिला की घोषण नही करती है, तो आनेवाले समय मे पचास हज़ार ग्रमीण सड़क पर उतरकर धरना स्थल से लेकर सड़क तक जाम कर सरकार को घेरने का काम करेगा। नेताओं ने कहा कि आंदोलन में बहुत बड़ी शक्ति है। आंदोलन के जरिये हमारे पूर्वज गुलाम भारत को आजाद भारत बनाया है और अंग्रेजों को यंहा से भागना पड़ा।

बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि बेरमो जिला अब नही दोगे तो कब मिलेगा। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव ने कहा कि बेरमो अनुमंडल से ही इतना राजस्व प्राप्त होता है कि जिला चलाने का खर्च सरकार से अतिरिक्त लेने की जरूरत नही पड़ेगी। अपने आप मे सक्षम जिला बनेगा बेरमो। मंच संचालन अधिवक्ता प्रल्हाद महतो ने किया।

मौके पर अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अभिषेक मिश्रा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, प्रशान्त पाल, सीपीआई के महेंद्र मुंडा, अजित कुमार महतो, राजकुमार यादव, घनश्याम प्रसाद, रोहित कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार महतो, प्रमोद महतो, झबू लाल महतो, देवनंद प्रजापति सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *