रामनवमी जुलूस को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप मांगी अनुमति

प्रहरी संवाददाता/हजारीबाग। बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक (MLA) ने हजारीबाग में रामनवमी की मंगला, नवमी, दशमी और एकादशी जुलूस की अनुमति देने की मांग की।

विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग की रामनवमी काफी ऐतिहासिक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है।

हजारीबाग की रामनवमी की विश्व भर में एक अलग ही पहचान है। हजारीबाग के रहिवासी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए विगत 100 वर्षों से भी अधिक समय से रामनवमी का महा पर्व धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हजारीबाग में रामनवमी का पर्व स्थानीय रहिवासियों के लिए श्रद्धा और भक्ति आम जनमानस के रग-रग में बसा हुआ है। इस पर्व को देखने के लिए देश के अन्य राज्यों समेत विदेशों से भी पर्यटकों का आगमन होता है।

भेंट के क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि होली के तुरंत बाद परंपरागत रूप से प्रत्येक मंगलवार को भव्य तरीके से पूजा पाठ एवं जुलूस का आयोजन होता है। रामनवमी के भव्य आयोजन से स्थानीय रहिवासियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का साधन भी मुहैया होता है।

इसीलिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भक्तों की भावना का ख्याल रखते हुए जुलूस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने एवं जुलूस की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *