विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह ने 6 मार्च को पेटरवार प्रखंड के हद में बेरमो विधानसभा में दर्जनों विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक सिंह ने पिछरी दक्षिणी पंचायत के छपरडीह में खांजो नदी किनारे पक्का शेड निर्माण का शिलान्यास किया। यहां जानकी सिंह, रामनारायण सिंह, मनोज महतो, रामेश्वर महतो, जानकी महतो, बैजनाथ सिंह, महंगू सिंह, भोला सिंह, अंगद महतो, तिलक महतो, घनश्याम सिंह, मुकेश सिंह, संतोष, चरकी देवी, बबिता, कंचन, भगनी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित थे।

विधायक ने अंगवाली उत्तरी पंचायत के बैंक के निकट 200 फिट तक नाली निर्माण, 400 फिट पीसीसी सड़क निर्माण तथा अंगवाली दक्षिणी पंचायत के नवाडीह में पीपलबांध का जीर्णोद्धार, हीरटांड़ में अकलू सिंह घर के निकट डिप बोरिंग, कसरायबेड़ा-सलगाकोचा के बीच पीसीसी पथ निर्माण, मधुपुर तालाब में महिला स्नान घाट, कोचाकुल्ही में सोलर डीप बोरिंग आदि का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक के साथ पेटरवार प्रखंड विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, परवेज अख्तर, अभय ठाकुर, गौरीनाथ कपरदार, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, आनंद भगत, अजय जयसवाल, सत्यजीत मिश्रा, शिवकुमार पाल, माणिक मंडल, जीतलाल सोरेन, दुलीचंद मांझी, विश्वनाथ मरांडी, शमीम, रियाज आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने 6 मार्च को पेटरवार प्रखंड के तांतरी तथा पिछरी पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। उक्त जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि बेरमो विधायक द्वारा पेटरवार प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत रविदास टोला स्थित पुराना पंचायत भवन से प्रकाश केवट के घर तक विधायक मद से बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उक्त पथ निर्माण कार्य में 2 लाख 49 हजार की लागत आएगी। इस अवसर पर यहां कमलेश प्रसाद, बृजेश सिंह, परवेज आलम, संतन सिंह, अभय ठाकुर, पवन मिश्रा, पिछड़ी उत्तरी पंचायत अध्यक्ष गणेश मिश्रा, बिरंची मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, प्रकाश तुरी, प्रकाश मल्लाह, बृजेश मिश्रा, उदेश दुबे, पवन मिश्रा आदि उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी शर्मा ने बताया कि विधायक द्वारा पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी पंचायत ढोरी शिव मंदिर मेलाटांड़ में लगभग 550 फीट चाहर दीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उक्त कार्य में विधायक मद से चार लाख 99 हजार की राशि आवंटित की गई है। इस अवसर पर यहां विधायक के अलावा सिकंदर मिश्रा, वनवीर मिश्रा, कारू मिश्रा आदि मौजूद थे।

विधायक द्वारा डीएमएफटी मद से पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी पंचायत स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य को लेकर लगभग 55 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पवन मिश्रा, प्रखंड प्रमुख शारदा देवी, गणेश मिश्रा, हीरालाल, मुकेश पाल, तपन मिश्रा सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।

 161 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *