मुहर्रम जुलूस में शामिल विधायक को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मानित

हजरत इमाम हुसैन की शहादत मे मुहर्रम पर्व जिले में भाईचारा और शौहार्दपूर्ण संपन्न

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के मार्गदर्शन में हजरत इमाम हुसैन की शहादत मे मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व जिले में भाईचारा और शौहार्द वातावरण में संपन्न हो गया। इस अवसर पर चंदवा प्रखंड में कामता, बेलवाही, कुजरी, शुक्र बाजार से ताजिया जुलूस निकाला गया। वहीं तिलैयाटांड़, बोदा, परसाही से अखाड़ा जुलूस निकाली गई। जुलूस मुख्य शहर से होते हुए इंदिरा गांधी चौंक से थाना पहुंचा। मुस्लिम धर्मावलंबी या हुसैन, या अली के नारा लगा रहे थे।

मुहर्रम के अवसर पर बीते 29 जुलाई को लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के इंदिरा गांधी चौंक पर मुहर्रम जुलूस में विधायक बैद्यनाथ राम शामिल हुए। विधायक ने यहां अखाड़ा कमिटियों को मुहर्रम की शुभकामनाए दी।

यहां सभी मुहर्रम अखाड़ा कमिटियों ने संयुक्त रूप से विधायक बैद्यनाथ राम को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार ने की। संचालन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा कर रहे थे। यहां अखाड़ा कमिटियों ने हैरतअंगेज खेल करतब दिखाए। सभी ताजिया को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुहर्रम अखाड़ा कमिटि तथा समाजसेवा के लिए जिला प्रशासन से पुरस्कृत और कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने थाना परिसर में इंस्पेक्टर समेत बीडीओ विजय कुमार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार को पगड़ी पहनाकर समाजसेवी बाबर खान ने सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र वैद्य को राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष असगर ने सम्मानित किया। समाजसेवी मो. मुस्लिम अंसारी ने सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

समाजसेवी ग्यास खान ने रामयश पाठक को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा को समाजसेवी मो. महबूब अंसारी ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

समाजसेवी निर्मल कुमार भारती को रौशन टेलर ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मो. नेजाम अंसारी ने बिनोद कुमार गुड्डू को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। शिक्षक कृष्णा चौधरी को मो शाहिद अंसारी ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधि व्यवस्था की कमान इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू ने संभाल रखी थी। गांव से लेकर शहर तक पुलिस की तैनाती थी। जुलूस के साथ बीडीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार पुरे दल बल के साथ चल रहे थे।

इसमें सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, एएसआई रंजय सिंह, सब इंस्पेक्टर दिब्य प्रकाश, एएसआई कुंदन कुमार, एएसआई रामप्रसाद राम, एएसआई आशीश कुमार, एएसआई बहादुर महतो, चौकीदार सदीक अंसारी और पुलिस जवान शामिल थे।

मुहर्रम जुलूस को लेकर ड्रोन कैमरे से भी जुलूस की निगरानी की जा रही थी। पुलिस की ओर से बच्चों के बीच टॉफी वितरित किया गया।
मुहर्रम के मौके पर शुक्र बाजार अखाड़ा कमिटि के नव युवकों ने इंदिरा गांधी चौंक, रेलवे क्रॉसिंग में लंगर वितरण किया। समाजसेवी मोफील खान की ओर से कैंफर (पीकअप) में अखाड़ा जुलूस में शामिल होने वालों के लिए फिल्टर पानी की व्यवस्था की गई थी।

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *