विधायक ने किया यूनियन कार्यालय का उद्घघाटन

उद्घघाटन कार्यक्रम के अवसर पर लिट्टी चोखा का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने बीते 26 जनवरी की संध्या गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर में नवनिर्मित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घघाटन किया। कार्यालय उद्घघाटन के अवसर पर यहां लिट्टी चोखा तथा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर के समीप नवनिर्मित इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन विधायक सिंह द्वारा विधिवत फ़ीता काटकर किया गया। इस अवसर पर यहां सभा का भी आयोजन किया गया।

मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय उनके पिता व् सूबे के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम से उनकी स्मृति में बनाया गया है, इसलिए उनका आना लाजमी था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोल इंडिया में एक लाख सत्तर हजार कामगार कार्यरत हैं।

कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छद्दम निजीकरण नीति के तहत कोयला खनन क्षेत्र को लगातार आउटसोर्सिंग कर निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। आने वाले 10 वर्षों में यदि यही हाल रहा और नई बहाली नहीं की गई तो यह संख्या घटकर एक लाख हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा बीते 8-9 वर्षो में कोयला उद्योगों में 9.3.0 के तहत कोल कर्मियों के आश्रितों की बहाली बंद कर दी है, जिसके कारण खदानों में कामगारों की घोर कमी देखी जा रही हैं। जिससे कामगारों पर अतिरिक्त काम का लोड बढ़ गया हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला कंपनियां केंद्र सरकार के निर्देश पर साजिश के तहत कोलिरियों को निजी हांथो में सौंपने या बंद करने में लगी हैं। इन सभी सवालों को लेकर आगामी 16 फरवरी को ऑल यूनियन द्वारा हड़ताल की घोषणा को लेकर बैठक होने वाली है।

जिसमें भामसं छोड़कर सभी यूनियन हड़ताल को लेकर एकमत है।
विधायक सिंह ने भामसं से आह्वान किया कि सत्ताधारी दल भाजपा के सहयोगी के बावजूद भी वे मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल को अपना समर्थन दें, क्योंकि कांग्रेस के सत्ता में रहने के समय भी इंटक जिसका नेतृत्व उनके पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे द्वारा आंदोलन कर श्रमिक हितों को सर्वोपरि माना था।

मौके पर आयोजित उद्घाटन सभा को विधायक सिंह के अलावा प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रमोद सिंह, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वयोवृद्ध कांग्रेसी व इंटक नेता गिरजा शंकर पांडेय, श्यामल कुमार सरकार, सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के गरीब गुरबो के बीच विधायक सिंह के अलावा राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, असैनिक विभाग के अधिकारी संजय सिंह, कृष्ण मोहन आदि द्वारा कंबल वितरण किया गया।

साथ ही लिट्टी चोखा का आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त के अलावा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक बिपिन कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ डी के सिन्हा, कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आदि।

ऑपरेशन इंचार्ज आर के सिंह, डॉ एमएन राम, डॉ एस के सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रुपेश कुमार राणा, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक आदि ने जमकर स्वादिष्ट लिट्टी चोखा का लुत्फ़ उठाया।

इस अवसर पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनियां, राजेश शर्मा, राहुल शर्मा, रवि सिंह, रिंकू सिंह, सुरेश प्रसाद महतो, ललेन्द्र ओझा, महिला नेत्री पम्मी सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, केदार सिंह, मुरारी सिंह, सलीम जावेद, ए पी सिंह, जयनाथ तांती, वेदव्यास चौबे, पंकज पांडेय, गीता देवी, आशा देवी, श्रीमती देवी, संजोती देवी, रोजी लूईस, सविता सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, आशीष चक्रवर्ती, चंद्रशेखर प्रसाद, आदि।

दयाल यादव, हेमलाल महतो, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, मनीष कुमार, रंजीत सिंह, बबलू सिंह, मो. कयूम अंसारी, मो. कलीम, मो. सनाउल्लाह, टिंकू पंडित, अनंत कुमार, प्रमोद यादव, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सुजीत मिश्रा, अमनदीप सिंह, भीम सेंट लूईस, राकेश कुमार, पिंटू राय, बिंदु चंद हेंब्रम, तुलसी निषाद, सूर्यकांत त्रिपाठी, भीखम, संतोष गोड़, प्रवीण कुमार सिंह, सुरेश महतो, अर्जुन नोनिया, सुलेन्द्र चौहान, रवि कुमार, अमित कुमार, मंसूर खान, युवा कांग्रेस के विजय यादव, अमन आकाश, मुकेश गिरी, अश्विनी कुमार, सोनू पांडेय, राजेंद्र वर्मा, विजय पटेल, शशि कुमार, कुंवर प्रताप सिंह आदि बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

 143 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *