विधायक ने किया पेयजलापूर्ति मशीन का उद्घघाटन, रहिवासियों में हर्ष

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत में बीते लगभग एक वर्ष से पेयजल समस्या से जूझ रहे बांध पंचायत के रहिवासियों को विधायक ने सौगात दे दी है।गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 19 सितंबर को यहां पेयजलापूर्ति मशीन का उद्घघाटन कर विभिन्न गांवों एवं टोलों के ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी ला दी है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत बोकारो नदी पर बने इंटेक वेल और फ़िल्टर प्लांट में पुराने मशीनों को हटाकर लगाए गए लगभग 34 लाख रूपए के नए मशीन एवं उपकरणों का विधायक ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घघाटन किया।

इस अवसर पर पीएचईडी असैनिक विभाग के एसडीओ शास्त्री शाह, कार्यपालक अभियंता शुभाशीष भट्टाचार्य, कनीय अभियंता करमचंद मरांडी, आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा सहित पंचायत की मुखिया, पंसस आदि उपस्थित थे।

मौके पर उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के समय से ही पंचायत के रहिवासी जल संकट से जूझ रहे थे। कुछ माह पूर्व स्थानीय समाजसेवियों के आग्रह के बाद विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ इंटेक वेल एवं फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर उक्त समस्या को दूर करने का निर्देश दिया था। विधायक के इस कार्य से रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।

मशीन उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि एक तरह से इंटेक वेल और फ़िल्टर प्लांट में स्थापित मशीनरी उपकरणों का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुराने मशीनों को बदलवाकर पहले की अपेक्षा अधिक क्षमता कि 12.5 एचपी का दो वीटी पम्प, दो एचएससी पंप आदि इलेक्ट्रिकल उपकरण लगाए गए हैं। इससे पंचायत के सभी घरों तक नियमित रूप से पानी सप्लाई करने में आसानी होगी।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *