विधायक ने की राजापाकड़ विस क्षेत्र के विकास मांग

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali District) के हद में राजापाकड़ विधान सभा क्षेत्र की विधायक ने शहरीकरण की ओर अग्रसर विधानसभा क्षेत्र के विकास की मांग सरकार से की है।
एक चर्चा के दौरान राजापाकड़ विधान सभा से इसबार निर्वाचित विधायक डॉ प्रतिमा दास (MLA Doctor Pratima Das)  नेेेे जोर देकर मीडियाकर्मियों से कहा कि जिस तरह पटना और नालन्दा का विकास हुआ और आगे भी संभावनाएं महसूस की जा रही है। उसी तरह के विकास का उनके विधानसभा क्षेत्र की भी दरकार है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस विधानसभा क्षेत्र के उन भागों के विकास पर ध्यान आकृष्ट करे जिन भू-भागों में शहरीकरण की झलक देखने को मिल रही है।

मालूम हो कि राजापाकड़ क्षेत्र में एक पारा मेडिकल संस्थान करोड़ों रुपये की लागत से बनकर संचालित है। हालांकि अभी उसे सम्बन्धित विभाग के हवाले करने की तैयारी चल रही है। उधर महनार रोड के बीदुपुर बाजार से होते हुए महुआ हाजीपुर मुख्य मार्ग को लिंकअप करने की जो कोशिश हुई है वह भी उसके शहरीकरण की दिशागमन को ही दर्शाता है। राजापाकड़ स्थित उक्त पारा मेडिकल संस्थान भवन को अभी जिला कोवीड केंद्र बनाया गया है। जहां से जिले के प्रखंडों को वैक्सीन्स की आपूर्ति की जाती हैं।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *