चबूतरा निर्माण को लेकर विधायक और जिप समर्थक ठेकेदार आमने-सामने

प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के धधकिया गांव में एक चबूतरा निर्माण को लेकर जिला परिषद समर्थक ठेकेदार और विधायक के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। इसे लेकर बोकारो के उप विकास आयुक्त ने जांच के आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के अनुरोध पर कसमार के धधकिया गांव स्थित बेल वृक्ष के सामने चबूतरा निर्माण के लिए जिप सदस्य गीता देवी द्वारा अनुशंसा किया गया था। अनुशंसा के आलोक में 15वें वित आयोग से चबूतरा निर्माण के लिए जिला परिषद से स्वीकृति मिली। निविदा के माध्यम से मेसर्स ईकरा कंस्ट्रक्शन को काम दिया गया। ठेकेदार को इसी माह 2 जून को कार्यादेश मिला। इसके बाद 7 जून को कनीय अभियंता ने चबूतरा निर्माण के लिए ले-आउट कर दिया। ठेकेदार 8 जून से कार्य प्रारंभ कर दिया। जब चबूतरा निर्माण का काम शुरू हो गया तब गांव के प्रणव मुखर्जी एवं अन्य विधायक समर्थकों ने संवेदक को कार्य करने से मना कर दिया। इस संबंध में ठेकेदार ने डीडीसी बोकारो सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र दिया है। ठेकेदार ने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य जिला परिषद की अनुशंसा पर नहीं होगा, बल्कि गोमियां विधायक की अनुशंसा पर विधायक मद से कराएंगे। इस तरह विधायक के कार्यकर्ताओं ने विधायक मद से बगैर स्वीकृति व बगैर कार्यादेश मिले ही दूसरे दिन से जबरन चबूतरा निर्माण कार्य करना प्रारंभ करा दिया है। संवेदक ने इसकी शिकायत जिले के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिला परिषद को घटना की लिखित जानकारी दी है।
संवेदक द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने जांच के आदेश दिया है। इस संबंध में डीडीसी प्रसाद ने बताया कि जिला अभियंता को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।
इस संबंध में जिप सदस्या गीता देवी ने बताया कि आठ माह पूर्व धधकिया के ग्रामीणों के आग्रह पर बेल वृक्ष के सामने चबूतरा निर्माण कार्य का अनुशंसा उन्होंने की थी। जिसकी स्वीकृति मार्च माह में ही हुई थी। अप्रैल में निविदा निकली और संवेदक को 2 जून को कार्यादेश मिला। 7 जून को लेआउट कर 8 जून को कार्य प्रारंभ कराया जा रहा था, लेकिन विधायक के इशारे पर कार्य को दिया गया है। बगैर स्वीकृति के ही विधायक मद योजना बताकर जबरन कार्य कराया जा रहा है। यह ग्रामीणों के बीच मतभेद उत्पन्न कर गुटबाजी कराया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कसमार बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि इस संबंध में उन्हें विधिवत जानकारी नहीं है। जब दोनों ओर से विवाद बढ़ गया तो ग्रामीणों द्वारा धधकिया में चबूतरा निर्माण के संबंध में जानकारी मिली है।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *