डीएवी जूनियर विंग परिसर के जर्जर भवन गिराने पर बनी सहमति-विधायक

बेरमो विधायक ने डीएवी जूनियर विंग कथारा का किया दौरा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल (अनूप सिंह) ने 30 अक्टूबर की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा-फुसरो मार्ग पर गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित डीएवी जूनियर विंग का दौरा किया। दौरे के क्रम में विधायक ने विद्यालय परिसर में सीसीएल द्वारा पूर्व में बनाए गए जर्जर कम्युनिटी सेंटर का अवलोकन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सिंह ने विद्यालय कक्ष में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय तथा उक्त जर्जर कम्युनिटी सेंटर के एक भाड़ेदार के परिजन समाजसेवी मोहम्मद फारूक के साथ जर्जर भवन को खाली करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित पत्रकारों से भेंट में विधायक सिंह ने कहा कि उक्त जर्जर भवन को तोड़ने तथा भाड़ेदार के सामानों की शिफ्टिंग को लेकर जो समस्या था, वह अब दूर हो गया है। प्रबंधन द्वारा इसे जल्द हीं तोड़ दिया जायेगा, ताकि संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि डीएवी जूनियर विंग में वर्तमान में लगभग 700 बच्चे पढ़ रहे हैं। जिसके लिए कक्षा की कमी के साथ-साथ उक्त जर्जर भवन मूल समस्या है। इसके लिए वे खास तौर पर चिंतित है। उन्होंने बताया कि यह समस्या अब नहीं रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के महाप्रबंधक से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उक्त जर्जर भवन को गिराने के अलावे यहां चारदिवारी का निर्माण जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया।

यहां विधायक को डीएवी प्राचार्य तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर तथा फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वही विधायक ने भी विद्यालय के पुराने स्टॉफ चालक उमेश प्रजापति को शॉल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रमोद सिंह, परियोजना अभियंता असैनिक संजय सिंह, विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, जितेंद्र दुबे, समाजसेवी राजेश शर्मा, विजय यादव, राजू वर्मा, खीरू यादव, सी एस प्रसाद, देवाशीष आस, सुबीर रॉय, संतोष सिन्हा, विजय कुमार, मोहम्मद नसीम, धनेश्वर यादव, पिंटू शर्मा, राहुल शर्मा, तुलसी निषाद, आदि।

संजय मिश्रा, बरियार महतो, उपेंद्र सिन्हा, प्रमोद यादव, बी एन तिवारी, मदन सिन्हा, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, मो. जानी, राजेश जयसवाल, इस्लाम अंसारी, विद्यालय कर्मी लालबाबू यादव, चिंटू कुमार सिंह, सुमन कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, शुभम कुमार, जाकिर अंसारी, जियालाल साव, सुशील कुमार, देवानंद प्रजापति, चेतन कुमार आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व विधायक सेवानिवृत सीसीएल कर्मी दिवंगत शशि भूषण सिन्हा के स्टाफ कॉलोनी स्थित आवास जाकर उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी। वहीं विधायक कथारा शिव मंदिर प्रांगण में विधायक मद से लगाए गए पेवर ब्लॉक का निरीक्षण किया। विधायक ने यहां संवेदक द्वारा किए गये कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर दर्जनों विधायक समर्थक उपस्थित थे।

 183 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *