ढोरी क्षेत्र कोयला‌ उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में सफल रहा-एमके अग्रवाल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। ढोरी परिवार के समस्त सदस्यों के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्षेत्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य 41.50‌ लाख टन को पार करते हुए 41.75 लाख मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया। उक्त बातें ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने‌ एक अप्रैल को कही।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ढोरी क्षेत्र के विभिन्न परियोजना का उत्पादन इस प्रकार रहा है। एएडईओसईएम ने 2472575‌ टन, एसडीओसीएम ने 1380690 टन, ढोरी खास ने 127682 टन, कबरीबाद ने 195016 लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन किया है।

इसी प्रकार क्षेत्र द्वारा ओबी निस्तारण 8234688 लाख क्यूबिक मीटर किया गया। इसमे प्रत्येक परियोजना का सहयोग इस प्रकार है। एएडईओसईएम 4310914 क्यू. मीटर, एसडीओसीएम 3494441क्यू. मीटर, गिरिडीह ओपन कास्ट 265743 क्यू. मीटर, कबरीबाद 163590 क्यूबिक मीटर किया।‌

इसी तरह डिस्पैच में ढोरी क्षेत्र ने नये कीर्तिमान स्थापित कर 3945000 लाख मीट्रिक टन डिस्पैच किया है। रैक लोडिंग में भी ढोरी क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष में 767 रैक लोड किया, जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। निश्चित ही यह उत्पादन ढोरी क्षेत्र को और उन्नति करने में मदद करेगा।

उन्होंने बताया कि उत्पादन के अलावा ढोरी क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष में कल्याण का भी बहुत काम किये। ढोरी क्षेत्र द्वारा इस वर्ष 5-6 पार्को का निर्माण वर्कर्स कॉलोनी में कराया। ढोरी क्षेत्र ने इस वर्ष राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराया। संस्कृतिक क्षेत्र में भी इस वर्ष ढोरी क्षेत्र ने इंटर एरिया कल्चर प्रोग्राम का सफल आयोजन कराया। गिरिडीह परियोजना में दिव्यांगो को ट्राई साइकिल दिया गया।

महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने‌ कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद की सकारात्मक सोच, क्षेत्र के मेहनतकश कामगारों एवं अधिकारियों के कठिन परिश्रम, यूनियन प्रतिनिधिगण एवं स्टेक होल्डर्स का हमारे ऊपर विश्वास का परिणाम है।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *