संवेदनशीलता और टीम भावना के साथ कार्य करने की जरूरत-मंत्री

कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर टीकाकरण के अनिवार्य-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। राज्य के अल्पसंख्यक, कल्याण तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में 10 जुलाई को जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन देवघर परिसदन सभागार में आयोजित किया गया।

इस दौरान जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की तैयारियों के अलावा चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत व विभागवार समीक्षा मंत्री द्वारा की गई।

बैठक के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने जिला स्तर के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार तमाम विकास योजनाएं आम लोगों के लिए संचालित करती है।

इसलिए योजनाओं का लाभ उन्हें पारदर्शी तरीके से मिलना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण है कि अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें, ताकि लोगों को सहजता के साथ योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने जिला में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कर इन योजनाओं का लाभ लाभुको तक सही तरीके से पहुँचाने का निर्देश दिया। इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मनरेगा के तहत देवघर जिलान्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मंत्री हसन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संभावित तीसरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक तैयारियों के साथ सभी मुक्कमल व्यस्थाओं को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को सहजता के साथ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।

साथ ही जिला अंतर्गत कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, स्वास्थ्य सुविधा आदि की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में मंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ सड़क, शिक्षा, पीएम आवास योजना, विभिन्न पेंशन योजना, आपूर्ति सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने चल रहे विभिन्न कार्यों को जमीनी स्तर पर ससमय पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही धीमी गति से चल रहे विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर मुंडा, ज़िला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, ज़िला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अस्पताल उपाधिक्षक डॉ मंजुला मुर्मु, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *