मंत्री ने बोकारो में विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

मंत्री ने राधानगर पैक्स, चास में मिनरल वाटर प्लांट एवं नगर निगम समाधान एप्प का किया उद्घाटन
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व मजदूरों का पलायन रोकना उद्देश्य-मंत्री
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख 30 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे के दौरान बोकारो पहुंचे। बोकारो (Bokaro) पहुंचने के क्रम में मंत्री ने जिला सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर राधा नगर पैक्स, चास स्थित मिनरल वाटर प्लांट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हमारे प्रवासी मजदूरों को काफी कठिनाई एवं परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अन्य प्रदेशों से आने हेतु झारखंड सरकार राज्य के लोगों को राज्य में ही रोजगार मिले इस दिशा में योजना बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला के राधा नगर राज्य सरकार की ओर से मिनरल वाटर प्लांट का खुलना इस दिशा में सकारात्मक पहल है। आने वाले वर्षों में राज्य के मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की कवायत हेतु अन्य तरह के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे ताकि मजदूर राज्य में सम्मान के साथ रोजगार कर सके। उन्होंने कहा कि मिनरल वाटर प्लांट स्थापित करने का उद्देश्य यह भी है कि स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें बाजार प्रबंधन से भी अवगत किया जा सके।
मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु छत्तीसगढ़ मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि राज्य के किसान आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ नई तकनीक पद्धति से खेती कर सके। किसान मित्रों के लिए ऋण प्रक्रिया को भी सरल बनाने हेतु बैंकों तथा विभागों को आदेश दिया गया है। वही वैसे किसान जो ऋण की राशि नहीं दे सकते हैं उन सभी ऋण को सरकार ने माफ कर दिया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि राधा नगर में मिनरल वाटर प्लांट का उद्घाटन होना इस बात का संकेत है कि राधा गांव के युवाओं को रोजगार से जुड़ने के साथ-साथ उन्हें कृषि प्रबंधन के क्षेत्र में निपुण बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिला सहकारिता विभाग आने वाले दिनों में मंत्री के आदेशानुसार जिले के किसान मित्रों को धान अधिप्राप्ति हेतु सुगम और सरल प्रक्रिया के साथ उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई करेगा।
इससे पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख बोकारो आगमन के क्रम में चास नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना को सरल बनाने हेतु समाधान एप्प का शुभारंभ किया। निगम कार्यालय में मंत्री ने सफाई कर्मियों के बीच साइकिल वितरण करने के साथ-साथ निगम क्षेत्र के बेरोजगारों के बीच जॉब कार्ड एवं वेंडर दुकानों के बीच दस हज़ार रुपये ऋण अग्रिम राशि प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चास नगर निगम को पूरे भारतवर्ष में बेहतर पहचान मिले तथा निगम क्षेत्र के आम लोगों के समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके इस बिंदु पर चास नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों का निगम प्रशासन विशेष ध्यान रखें क्योंकि निगम की साफ सफाई की पूरी व्यवस्थाएं इन्हीं सफाई मित्रों पर निर्भर हैं।
जिला सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन सह परियोजना समापन समारोह के दौरान मंत्री पत्रलेख आशा लता दिव्यांग केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर चयनित पैक्स अध्यक्षों के बीच मार्जिन मनी का वितरण, चयनित कृषकों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड, केसीसी एवं पंपसेट का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि जिले के सभी 8 पैक्स केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति हेतु सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ बोकारो जिला में कई और पैक्स केंद्र खोलने पर विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है। बोकारो के कृषकों को हर मौसम में खेती के बेहतर उत्पादन हेतु सॉइल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ अंतरा के वैज्ञानिक उपकरणों से लेफ्ट करते हुए मौसम अनुरूप कृषि परामर्श भी कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से दिया जाएगा। वापसी के क्रम में मंत्री ने गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। मंत्री के बोकारो भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त जयशंकर प्रसाद, नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, कार्यपालक अभियंता चास मनोज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 304 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *