मंत्री ने किया रूद्रम्‌ क्लिनिक का उद्घघाटन

मुफ्त शिविर में 500 लोगों ने लिया लाभ

मुश्ताक खान/मुंबई। धारावी में तीन महिला कोरोना योद्धाओं ने रूद्रम्‌ क्लिनिक (Rudram Clinic) का शुभारंभ कराया है। इस क्लिनिक का उद्घघाटन केबिनेट मंत्री एवं शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने किया।

इस अवसर पर मुफ्त में नेत्र रोग, दांतों से जुड़े मामलों की जांच और फिजिकल जांच की गई गई। सायन बांद्रा लिंक रोड़ पर स्थित रूद्रम्‌ क्लिनिक के उद्घघाटन के मौके पर बड़ी संख्या स्थानीय लोगों ने जांच का लाभ लिया।

इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता (Congress worker) भी मौजूद थे। मंत्री वर्षा गायकवाड के साथ सोनू शाह, शमशाद आलम, कालू भाई अंसारी, बाबू खान, मुतजा अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में जांच कराने वाले और डॉक्टरों के परिवारिक लोग मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार धारावी के सायन बांद्रा लिंक रोड़ पर आई डेंटल एन्ड जेनरल फिजिशियन (Eye Dental and General Physician), तीन महिला कोरोना योद्धा डॉक्टरों ने रूद्रम्‌ क्लिनिक का शुभारंभ कराया है। इस क्लिनिक का उद्घघाटन केबिनेट एवं शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने किया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस रूद्रम्‌ क्लिनिक का संचालन तीन महिला चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से दांतों के लिए डॉ. सबा शेख बिलाखिया, आंखों के लिए डॉ. जिगना केसर, जेनरल फिजिशियन डॉ. अक्षया रमेश राणे होंगी। इसके अलावा सहयोगी चिकित्सकों में डॉ. सना मलिक और डॉ. श्रृती शीर्वाडकर होंगी।

महिला चिकित्सकों की इस टीम ने कोविड -19 के दौरान कोरोना से प्रभावितों की बहुत सहायता की हैं। कोविड के दौरान देशवासियों की परेशानियों को देखते हुए तीनों महिला चिकित्सकों ने तय किया की हम लोग पैसे के लिए नहीं सेवा भाव से लोगों का इलाज करेंगे।

इसके बाद सवाल यह उठा की अगर हॉस्पिटल या क्लिनिक खोले तो कहां? इसके बाद खुद ही जवाब निकला कि एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। चूंकि कोविड को दौरान मुंबई का धारावी परिसर सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। इस पर डॉक्टरों की राय बनी, जिसका उद्घघाटन बुधवार को किया गया।

 255 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *