स्थापना दिवस व जयन्ति पर मंत्री ने किया परिसंपत्तियों का वितरण

स्थापना दिवस पर 129 योजनाओं का शिलान्यास व 644 योजनाओं का किया उद्घघाटन किया

मंत्री ने देवघर मार्ट वेबसाईट का किया शुभारंभ

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयन्ति व झारखंड राज्य (Jharkhand state) स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा धरती आबा बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया। यहां मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बादल ने धरती आबा बिरसा मुण्डा को नमन करते हुए सभी को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए यह गौरव का दिन है।

आज के दिन की महत्ता को समझते हुए ये संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने कार्यों से राज्य का नाम और भी गौरवान्वित करें। उन्होंने जानकारी दी कि स्थापना दिवस के अवसर पर कुल 129 योजनाओं का शिलान्यास (12 करोड़ 9 लाख 67 हजार पांच सौ रूपये) व 644 योजनाओं (20 करोड़ 10 लाख 36 हजार रूपये) का उदघाटन आम जनता की सुविधा हेतु किया जा रहा है।

साथ हीं 502217 लाभुकों के बीच एक अरब बारह करोड़ अढ़तीस लाख चालीस हजार तीन सौ रूपये के परिसम्पतियों का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड राज्य के सरकारी विद्यालयों के वर्ग 9 एवं 10 में नामांकित एवं अध्ययनरत सभी कोटि के छात्रों को प्रतिवर्ष निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।

वहीं राज्य के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में नामांकन एवं अध्ययनरत सामान्य कोटि के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल योजना अंतर्गत निविदा के माध्यम से साइकिल उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।

राज्य सरकार द्वारा शसोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों के अतिरिक्त झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी योजना से आच्छादित किए जाने की स्वीकृति दी गई, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित व सशक्त बनाया जा सके।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के किसानों से जुड़ी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बीज, खाद वितरण के साथ कृषि यांत्रिकीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। इन कृषि यंत्रों के लिए 4 लाख रुपये सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिये जा रहे हैं, ताकि महिला समूह की दीदियों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आगामी 4 साल में 24 लाख कृषि से जुड़े लोगों को सहायता पहुंचाने का लक्ष्य है। महिलाओं को एम्पावर करने की दिशा में छोटे-छोटे महिला समूह को कृषि क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है। गाँव की महिलाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के उदेश्य से 80 प्रतिशत अनुदान पर योजनाओं को लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

वर्तमान में राज्य को पशुपालन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री की अगुवाई में योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि कृषि के साथ पशुपालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा सके, क्योंकि कृषि और पशुपालन एक दूसरे से जुड़े हुए है। अगर पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा तो कृषि क्षेत्र में विकास होगा और किसानों की आय में वद्धि होगी।

जयन्ति व राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म #DeogharMart वेबसाईट का शुभारंभ मंत्री बादल ने किया। इस दौरान उन्होंने देवघर मार्ट ऑनलाईन बाजार से प्रथम ग्राहक के तौर पर विभिन्न सामग्रियों की ऑनलाईन खरीदारी करते हुए सभी से आग्रह किया कि बाबा नगरी के स्थानीय कारीगरों व स्वयं सहायता समूह की दीदियों को समृद्धि की ओर ले जाने का सफल प्रयास #DeogharMart वेबसाईट है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंत्री एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, उपस्थित लोगों व मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सभी को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस और 21वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करते हुए जिला, प्रखंड, थाना व पंचायत के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही, ताकि आम जनमानस के समस्याओं का निराकरण तय समय के अनुरूप किया जा सके।

उन्होंने आगामी 16 नवंबर से 28 दिसम्बर तक जिले में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि रोजाना कार्यक्रम का आयोजन 4 से 5 पंचायतों में किया जायेगा, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

इस दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमाल, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने अपने-अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस और झारखंड राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा केन्द्र प्रायोजित ब्लू रिवाल्युशन योजना के तहत रिटेल फिश मार्केट का उद्घाटन, राज्य योजना अन्तर्गत मत्स्य विपणन योजना के तहत पालोजोरी खुदरा मछली बाजार का उदघाटन किया गया।

ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल देवघर द्वारा बांक आरईओ रोड से गोराई भाया अराजी आमगाछी तक पथ निर्माण, पीडब्लूडी पथ पिपरा से प्रधानीमोड़ भाया पट्टाजोरी जयंती नदी तक पथ का सुदढीकरण,आदि।

पीडब्लूडी पथ गौरीपुर से खसपैका भाया बैंगी तक पथ का सुदीढीकरण एवं पीडब्लूडी पथ से मांझी मटैरिया तक पथ निर्माण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल देवघर की ओर से देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड के पोस्तावरी पंचायत के नवाडीह में नदी पर पुल निर्माण किया गया।

प्रखंड कार्यालय करौं (मनरेगा) की ओर से सिंचाई कूप निर्माण (लाभुक बिन्दु किस्कू, पंचायत- रानीडीह ग्राम- करौंपहाड़ी, सिंचाई कूप निर्माण (लाभुक राम मरांडी, पंचायत- रानीडीह ग्राम- करौंपहाड़ी, बकरी शेड निर्माण (लाभुक- सोनू रवानी, पंचायत- बिरनगड़िया, ग्राम- सोनाबांक, बकरी शेड निर्माण (लाभुक- मनोज कुमार सिंह, पंचायत- करौं, ग्राम- करौं, सिंचाई कूप (लाभुक- सुरेश मंडल, पंचायत- रानीडीह, ग्राम- कोलडीह), सिंचाई कूप (लाभुक- नरेश दास,आदि।

पंचायत- रानीडीह, ग्राम- चोरबरिया, सिंचाई कूप (लाभुक- सीताराम मरांडी, पंचायत- रानीडीह, ग्राम- आलमपुर किया गया। प्रखण्ड कार्यालय, सारवाँ (मनरेगा) की ओर से बकरी शेड (खगपति वर्मा, ग्राम-भण्डारो पंचायत-भण्डारो), बकरी शेड (कविता देवी ग्राम-जमडीहा, पंचायत-जियाखाड़ा), बकरी शेड (विरेन्द्र यादव, ग्राम- बधनी, पंचायत- दौन्दिया), नाडेप टेंक (दयानन्द किस्कु, ग्राम- देवपहरी, पंचायत- लखोरिया), बकरी शेड (बालदेव राय, ग्राम- सारवाँ, भण्डारो, पंचायत- भण्डारो) एवं बकरी शेड (पिंकी देवी, ग्राम बन्दाजोरी, पंचायत- बन्दाजोरी) किया गया।

सारठ/मनरेगा विभाग द्वारा मनरेगा पार्क का उदघाटन किया गया। सारठ में 15 वें वित्त आयोग की ओर से पीसीसी पथ निर्माण, गॉधी चबूतरा निर्माण, पुलिया निर्माण एवं नाला निर्माण किया गया। प्रखंड कार्यालय देवघर (मनरेगा) सिंचाई कूप निर्माण व बकरी शेड निर्माण किया गया।

प्रखंड कार्यालय देवीपुर (मनरेगा) में सिंचाई कुप निर्माण (लाभुक-ढोको यादव, गा्रम-रजपुरा पंचायत-टटकियो), सिंचाई कुप निर्माण (लाभुक-संतोष यादव, ग्राम- रजपुरा पंचायत-टटकियो), सिंचाई कुप निर्माण (लाभुक-परमेश्वर मंडल, गा्रम- बुच्ची पंचायत-कसाठी), पुलिया निर्माण(गा्रम-बुच्ची, पंचायत-कसाठी), सिंचाई कुप निर्माण (लाभुक-फारूक अंसारी, गा्रम- बिरनियाँ पंचायत-रामुडीह), सिचाई नाला निर्माण गा्रम-बन्दरवासा, पंचायत- बाघमारी,आदि।

मिमो पथ निर्माण अमैयासार, मिमो पथ निर्माण सिरी, मिमो पथ निर्माण बलमपुर एवं मेढ़बंधी निर्माण(बैजनाथ दास) गा्रम बरदभुरा पोखरिया पंचायत- महुआटाँड, प्रखंड कार्यालय मधुपुर (मनरेगा)में सिंचाई कूप निर्माण किया गया।

15वें वित्त आयोग मद(पंचायत समिति) में पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड परिसर, गड़िया व नाला निर्माण, बिजु महतो के घर से पप्पु दास के घर तक, ग्राम-कड़बिन्धा, उदयपुरा में किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रधानमंत्री आवास किया गया।

प्रखंड कार्यालय मारगोमुण्डा पंचायत समिति/15वें वित्त आयोग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड मुख्य गेट से बिदीयो आवास तक (पार्ट-1), पंचायत समिति/15वें वित्त आयोग पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंड मुख्य गेट से बिदीयो आवास तक (पार्ट-2), पंचायत- बाधमारा/15वें वित्त आयोग पवर पथ निर्माण, बडा लुसियो, स्नान घाट निर्माण ताराजोरी में किया जाना है।

पंचायत-पिपरा/15वें वित्त आयोग द्वारा नाला निर्माण, बैजुटांड व पीसीसी पथ निर्माण, पिपरा किया जाना है। पंचायत- कानो/15वें वित्त आयोग नाला निर्माण, कानो, पंचायत-कानो/15वें वित्त आयोग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण मकनपुर में किया जाना है।

पंचायत- चेतनारी/15वें वित्त आयोग के तहत पेयजलापुर्ति कार्य, जमुनियाटांड टोला, चेतनारी किया गया। पंचायत- पंदनियां/15वें वित्त आयोग पेयजलापुर्ति कार्य, मुस्लिम टोला, पंदनियां किया गया। पंचायत- लहरजोरी/15वें वित्त आयोग के तहत नाला निर्माण, छातापाथर एवं गांधी चबुतरा निर्माण, भोडाडाबर में किया गया।

पंचायत- महजोरी/15वें वित्त आयोग द्वारा पीसीसी पथ निर्माण, बोरोटांड में पीसीसी पथ निर्माण, डिगवाडीह, रामपुर में किया गया। पंचायत- मुरलीपहाडी/मनरेगा में सिंचाई कूप निर्माण लाभुक का नाम-कालीचाँद मुर्मू। पंचायत- महजोरी/मनरेगा में सिंचाई कूप निर्माण, घसको लाभुक-गुलेनूर शहजादी व सिंचाई कूप निर्माण, घसको लाभुक-लुकमान मियॉ को दिया गया।

पंचायत- मारगोमुण्डा/मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण, मारगोमुण्डा लाभुक-हरी शंकर राय को दिया गया। प्रखंड कार्यालय सोनारायठाढ़ी में सिंचाई कुप निर्माण किया गया। सोनारायठाढ़ी/15वें वित्त आयोग के तहत सिंचाई कुप निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, गाँधी चबुतरा निर्माण, नाला निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण, नाला निर्माण एवं पीसीसी पथ निर्माण किया गया।

प्रखंड कार्यालय पालोजोरी में मनरेगा के तहत बकरी शेड निर्माण, लाभुक समसुदीन अंसारी, ग्राम अंगवाली, पंचायत पहरूडीह, तालाब निर्माण, लाभुक पकलु मुर्मू, ग्राम अंगवाली, पंचायत पहरूडीह में टीसीबी निर्माण, लाभुक बरियर सोरेन, ग्राम आमगछी, पंचायत महुवाडाबर में किया गया एवं प्रखंड कार्यालय मोहनपुर में टीसीबी, पशु सेड एवं बकरी सेड का उदघाटन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, देवघर द्वारा खिजुरिया मोड़ असनाथान से बिहार बोर्डर (खोना डाबर) तक पथ निर्माण कार्य, पीडब्लूडी पथ से बसकुप्पी कमारडीह तक पथ निर्माण कार्य, मोहबदिया से रौशन मोड़ तक पथ का सुदृृढीकरण कार्य एवं सोनारायठाड़ी गढ़वा अम्बाकुला फोकलवा तक पथ का सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर द्वारा डुमरिया जलापूर्त्ति योजना, आमगाछी जलापूर्त्ति योजना एवं बसडीहा जलापूर्त्ति योजना का शिलान्यास किया गया।

मनरेगा के तहत मनरेगा पार्क (सरसा) देवघर, मनरेगा पार्क (टटकियो नवाडीह) देवीपुर, मनरेगा पार्क (गड़िया) मधुपुर, मनरेगा पार्क (मुरलीपहाड़ी) मारगोमुण्डा, मनरेगा पार्क (बाधामारी किताखिरवा) मोहनपुर, मनरेगा पार्क (सगराजोर) पालोजोरी, मनरेगा पार्क (कचुवाबाँक) सारठ, मनरेगा पार्क (नारंगी) सारवाँ व मनरेगा पार्क (ठाढ़ीलपपरा) सोनारायठाढ़ी का शिलान्यास किया गया।

प्रखंड कार्यालय करौं में बकरी शेड निर्माण (हेमा देवी, पंचायत- डिण्डाकोली, ग्राम- भलगढ़ा) एवं बकरी शेड निर्माण (शुभम सिंह, पंचायत- रानीडीह, ग्राम- कोलडीह) का शिलान्यास किया गया।

प्रखंड कार्यालय सारवाँ में पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-जमुआ, पंचायत- पहारिया), पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-बाराकोला, पंचायत- नारंगी), पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-नारंगी, पंचायत- नारंगी), पोटो हो खेल मैदान (ग्राम-राउतडीह, पंचायत- नारंगी), नाडेप टेंक (कार्तिक यादव, ग्राम-बलीडीह, पंचायत- भण्डारो, टीसीबी (बाहामुनी सोरेन, ग्राम- धावाटांड़, पंचायत- जियाखाड़ा), टीसीबी (भैरो ठाकुर, ग्राम- झिकटी, पंचायत-बन्दाजोरी) किया गया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाभुकों के बीच जिला मत्स्य कार्यालय, देवघर की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योजनान्तर्गत निम्नलिखित लाभुकों को निजी क्षेत्र में महाझींगा पालन हेतु आहार का वितरण एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना योजनान्तर्गत मत्स्यजीवी सहयोग समितियों एवं उनके सदस्यों के लिए नाव का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण द्वारा गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। भूमि संरक्षण सर्वेक्षण कार्यालय, देवघर द्वारा राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना के तहत् महिला स्वयं सहायता समूहों/महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को अनुदान पर मिनी ट्रेक्टर, पावर टीलर, रीपर उसके सहायक कृषि यंत्र एवं कृषि प्रसंस्कृरण यंत्रों के वितरण की योजना एवं राज्य योजनान्तर्गत 90 प्रतिशत (अधिकतम 20,000.00 रुपया अनुदानित दर पम्पसेट वितरण की गयी।

जिला आपूर्त्ति कार्यालय, देवघर की ओर से सोना सोबरन साड़ी धोती/लुंगी वितरण योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का वितरण गया। श्रम अधीक्षक, देवघर की ओर से सेफ्टी किट सहायता योजना, मातृत्व प्रसुति प्रसुविधा योजना एवं झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्धटना सहायता योजना का वितरण गया।

जला गव्य विकास कार्यालय, देवघर की ओर से दो दुधारू गाय की योजना का वितरण गया। परियोजना निदेशक, आत्मा, देवघर डेमोंन्स्ट्रेसन किया गया। एनएफएसएम प्लस द्वारा चना, मसूर, कृषक पाठशाला किया गया। अनुदान के तौर पर पम्पसेट, रोटावेटर, मेनुअल स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, थ्रेसिंग फ्लोर कराया गया।

प्रखण्ड कार्यालय, सारठ की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (शेड निर्माण) का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय, सारठ दिव्यांग हेतु ट्राईसाईकिल वितरण किया गया। प्रखण्ड कार्यालय, सारठ द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, निर्धन, अपंग, असहाय, विधवाओं, भूमिहीन, निःसहाय, वृद्धों एवं भिखारी के बीच कम्बल वितरण एवं मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण गया।

प्रखण्ड कार्यालय, मधुपुर की ओर से केसीसी ऋण वितरण किया गया एवं मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, सहायक श्रमायुक्त, श्रम अधीक्षक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता,आदि।

भवन निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, जिला अभियंता जिला परिषद, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल,आदि।

कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डीसी सेल के अधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यक्रम समन्व्यक जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *