माइनिंग स्टाफ ने रविवार ड्यूटी का किया बहिष्कार

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना चेक पोस्ट पर 7 जनवरी को इनमोसा के नेतृत्व में सौ प्रतिशत माइनिंग स्टॉफ को संडे ड्यूटी देने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कार्यरत ओवरमैन एवं माइनिंग सरदारों की मांग थी कि संडे के दिन डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग कार्य चलने पर शत प्रतिशत एवं आउटसोर्सिंग कार्य चलने पर 80 प्रतिशत माइनिंग स्टॉफ को संडे ड्यूटी दी जाए। अन्यथा संडे ड्यूटी का वे बहिष्कार करेंगे।

यहां मुख्य रूप से मौजूद इनमोसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव हेमंत कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नौशाद खान एवं कथारा कोलियरी शाखा सचिव बालेश्वर महतो ने कहा कि डीजीएमएस व कोल माइंस रेगुलेशन के नियमों के अनुरूप सुरक्षा के साथ कार्य करने के लिए ही उक्त आंदोलन कर रहे हैं।

कहा कि सोमवार से लेकर शनिवार तक शत प्रतिशत सुरक्षा के साथ काम होता हैं। लेकिन संडे ड्यूटी के दिन 50 प्रतिशत रिस्क लेकर कार्य करना व करवाना माइनिंग स्टाफ एवं मजदूरों के लिए घातक है। कहा गया कि इस दौरान अगर सुरक्षा में कोई छोटी बड़ी चूक हुई तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी?

कहा गया कि प्रबंधन हमारी मांगों पर अमल करें, ताकि सुरक्षा के साथ उत्पादन का कार्य हो सके। अगर इस मामले में प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले समय में हमारा संगठन रणनीति के तहत बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

मौके पर अवधेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, नफीस अंसारी, अशोक चौहान, दिनेश कुमार, तस्लीम अख्तर, करमचंद उरांव, नागेश्वर रविदास, संजय ठाकुर, रविंद्र टुडू, जय नारायण गोप, राजेश प्रसाद, दुलारचंद नायक, शकील अख्तर, सृष्टिधर महतो, सरवर आलम, रमेश टुडू, राहुल रंजन, विवेक कुमार रंजन, एनके गुप्ता आदि ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार मौजूद थे।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *