सीसीएल आवासो में रिपेयरिंग के नाम पर लाखों का घाल मेल

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सीसीएल कथारा क्षेत्र के हद में स्वागं ऑफिसर कॉलोनी में सीसीएल क्वार्टरों में रिपेयरिंग के नाम पर लाखों का घालमेल किये जाने का मामला सामने आया है। संबंधित अधिकारी विकास कुमार ऑफिस बुलाकर रहते हैं नदारद।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग स्थित सीसीएल के ऑफिसर कॉलोनी में अधिकारी आवासों में मरम्मति के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। बताया जाता है कि एक आवास में पांच लाख रूपए खर्च किए जाने हैं। कार्यरत मजदूरों एवं मुंशी से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इस संबंध में संबंधित परियोजना के असैनिक अधिकारी विकास कुमार से 10 जून को दोपहर एक बजे उनके मोबाइल नंबर क्रमांक 9608461778 पर बात करने पर कहा कि फोन पर वह किसी तरह का बात नहीं बता सकते। जो भी बात करना है ऑफिस आकर करें। साहब के ऑफिस लगभग 1:15 बजे जाने पर साहब नदारद मिले। ज्ञात हो कि पिछले दिनों खुदगड्ढा तालाब संपर्क मार्ग तथा घाट का निर्माण कार्य उक्त अधिकारी विकास कुमार की देखरेख में हुआ था। उक्त तालाब का निर्माण हुए मात्र 2 महीना हुआ और तालाब की स्थिति दयनीय हो गई। तालाब के ऊपर जो पथ बनाई गई वह भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक रंजन कुमार प्रधान से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है। विकास कुमार से ही बात करें। वहीं इस संबंध में असैनिक विभाग के परियोजना अभियंता संजय सिंह ने दूरभाष पर कहा कि कंपनी मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध आवासों में काम नहीं करना है। जितने भी क्वार्टर वैध है आदेश के अनुसार उसमें कार्य करना है। उक्त आवासों का दरवाजा खिड़की सभी बदलने का कार्य किया जाएगा एवं पुरानी चीजों को स्टोर रूम में जमा किया जाएगा। साथ हीं उन क्वार्टरों में टाइल्स मार्बल और पेरिस पुटी का भी कार्य होगा। आश्चर्य कि ऑफिसर कॉलोनी में कोई अवैध आवास भी है।

 449 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *