वांगणी के मेगा सिटी में मिलेगा म्हाडा, सीडीपी का घर  5.61 लाख में चड्डा रेसिडेन्सी का वन बीएचके

मुश्ताक खान/मुंबई। खुद के घर का सपना देखने वाले मुंबईकरों के सपनों को साकार करने के लिए म्हाडा, मेसर्स चड्डा डेव्हलपर्स एन्ड प्रोमोटर्स (सीडीपी) और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) द्वारा ठोस कदम उठाया गया है।

इसके तहत वांगणी वेस्ट में करीब 80 एकड़ में फैले चड्डा रेसिडेन्सी परियोजना में महज 5 लाख 61 हजार में वन बीएचके का फ्लैट दिया जाएगा। इस परियोजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ उन्हें मिलेगा, जिनके नाम अबतक राज्य में कोई घर न हो। इस बात कि घोषणा चड्डा रेसिडेन्सी के प्रमुख डिंपल चड्डा ने की है।

मंगलवार को मुंबई प्रेस कल्ब (Mumbai Press club) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीडीपी (CDP) के प्रमुख डिंपल चड्डा ने बताया कि पहली बार अनोखे तरह का सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना है।

उन्होंने बताया कि बदलापूर के बाद कारव गाव, वांगणी वेस्ट में चड्डा रेसिडेन्सी के मेगा सिटी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वादों के मेगा सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत अब हुई है।

सीडीपी और म्हाडा के सहयोग से वांगणी में सारी सुविधाओं से लैस 7 मंजिले 66 इमारतें बनेंगी। इनमें प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत वन बीएचके के 4,114 फ्लैट शामिल हैं, रेरा स्वीकृत इस परियोजना को 2023 तक पूरा करने का लक्ष रखा गया है।

इसे मेगा सिटी के रूप में विकसीत किया जा रहा है। इनमें से 50 प्रतिशत फ्लैट पीएम योजना के लिये आरक्षित है। करीब 80 एकड़ में फैले भावी मेगा सिटी में एक कमर्शियल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्कूल का भी समावेश है। इसके अलावा इसमें गार्डन, क्लब हाऊस, जॉगिंग पार्क, सिनिअर सिटीजन पार्क, चिल्ड्रन्स प्ले ग्राउंड, पर्याप्त जल आपूर्ति, वर्षा जल संचयन आदि विकास योजना शामिल है।

इस परियोजना की शुरुआत 2021 सितंबर मे हुई थी। इसके बाद एक हजार से अधिक आवेदकों ने पहले 2 लॉट में फ्लैटों की लॉटरी जिता है। इसके आलावा करीब 3 हजार फ्लैटों की बुकिंग 25 दिसंबर 2021 को बंद होंगे, ड्रा कि तारीख 1 जनवरी २०२२ है।

चड्डा रेसिडेन्सी के प्रबंध निदेशक डिंपल चड्डा ने कहा, हमने म्हाडा के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने के लिये पारदर्शिता के उपाय किये है। लोग टोकन मनी के रूप में निर्माण लागत का 10 प्रतिशत भुगतान करके फ्लैट बुक कर सकते हैं। खरिदारों को बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे के साथ फ्लैट पंजीकरण और सोसायटी गठन के लिये शुल्क देना होगा।

होम लोन के लिये न्यूनतम दस्तावेज स्वीकार्य होंगे। इंकमटैक्स रिटर्न्स अनिवार्य नही है। सीडीपी के पास अपनी इन हाऊस बैंकिंग टीम है जो ग्राहको को होम लोन दिलाने में मदद करेगी। ईडब्लूएस के फ्लैट का कब्जा वर्ष 2023 में दिया जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस इस परियोजना को तैयार किया जा रहा है। करीब दो दशकों से चड्डा रेसिडेन्सी इस क्षेत्र में काम कर रही है। डिंपल चड्डा का अचल संपत्ती कि दुनिया में भरोसेमंद नाम है। इस मौके पर डिंपल चड्डा ने एक बिल्डिंग पत्रकारों को भी देने का वादा किया है।

 351 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *