डीएवी गुवा में दीपोत्सव पर तमसो माँ ज्योर्तिगमय का दिया गया संदेश

दीपावली में कम आतिशबाजी कर पर्यावरण प्रदूषण से बचना चाहिए-प्राचार्या

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। बच्चों में देश की संस्कृति एवं संस्कार को बनाए रखने के उद्देश्य से 11 नवंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा दीपोत्सव पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्कूल की प्राचार्या उषा राय, वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय एवं पीके आचार्या के द्वारा की गई।

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षाओं के समक्ष रंगोली बनाकर दीपक जलाई गई। स्कूली बच्चों ने विद्यालय के वृहद स्टेज के नीचे करिने से दीपक जलाकर दीपावली आगमन का शुभ संकेत एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल के रसायन विज्ञान शिक्षिका पुष्पांजलि नायक के साथ स्कूली बच्चों ने रोमांचकारी महालक्ष्मी नृत्य प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया।

मौके पर विद्यालय के मेधावी छात्रों में फ्रैंकलिन, अपूर्व, मयूर, ओम, प्रत्यूष, स्मृति एवं श्रेया ने दोपोत्सव पर्व के महत्व पर देश के संस्कार को जागृत किया। दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली में कम से कम आतिशबाजी कर पर्यावरण प्रदूषण से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का अर्थ है तमसो माँ ज्योर्तिगमय अर्थात अंधकार को दूर करना और प्रकाश को जीवन में लाना। कहा कि प्रकाश के सतमार्ग पर चलने का निर्देशी है दीपोत्सव। प्राचार्या ने कहा कि सच्चाई यह है कि भगवान श्रीराम के वनवास से लौटने के उपलक्ष्य में पूरे अयोध्या शहर को दीयों से जलाने की यादों को ताजा करते हुए डीएवी गुवा में दीपक का प्रज्वलन राम पथ बन गया है।

कार्यक्रम में विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका प्रमा मिश्रा एवं पर्णा ने बंगाली गीत की राग प्रस्तुति की। नन्हे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रस्तुति आकर्षक रहा। बच्चों के उक्त कार्यक्रम के पूर्व डीएवी गुवा में हवन का आयोजन स्कूल के धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री के सानिध्य में बच्चो के साथ वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार पांडेय, शशि भूषण तिवारी व अन्य ने कर दीपावली पर संपूर्ण देश में संपन्नता एवं खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरीय शिक्षक विकास मिश्रा, अरविंद साहू, जय मंगल साव, योगेंद्र त्रिपाठी, अंजन सेन, अनिरुद्ध दत्ता, बाल गोपाल सिंह, भास्कर चंद्र दास के साथ-साथ शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

 97 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *