ताजपुर के पिछड़ेपन के लिए सांसद,विधायक व् जनप्रतिनिधि जिम्मेवार-माले

विकास फंड लौटाने वाले सांसद, विधायक का विरोध करे जनता- सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वर्षा जल में करीब 6 महीने डूबे रहने वाले समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार में नाला बनाने, जर्जर सड़क का निर्माण करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, नंगे विधुत वायर के जगह पर कवर्ड वायर लगाने, ताजपुर को पुनः अनुमंडल एवं विधानसभा का दर्जा देने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- पातेपुर- महुआ- हाजीपुर रेल लाईन को मंजूरी दिलाने, आदि।

बढ़ते दुर्घटना-छिनतई-लूट- हत्या- अपराध पर रोक लगाने, बेतरतीब टोटो, टेम्पू आदि वाहनों के परिचालन एवं यत्र- तत्र ठहराव पर रोक लगाने, पुल- पुलिया- सड़क, गैस पाइपलाइन आदि के लिए खोदे गये गड्ढ़े को समतल करने, आदि।

सरसौना वार्ड-13 में खराब नल जल के सबमरसिबल मोटर को ठीक कराकर बंद जलापूर्ति शुरू करने समेत ताजपुर के हित में अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, ऐपवा के बेहतर- सुंदर ताजपुर बनाएं जन अभियान के तहत 27 नवंबर को नगर परिषद के मुर्गियाचक चौक पर मार्च निकालकर सभा का आयोजन किया गया।

सभा को मो. एजाज, बंदना कुमारी, मो. शकील, अर्जुन कुमार, मो. बेलाल, अरूण पासवान, मो. एकरामुल खान आदि ने संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक समय राज्य एवं देश स्तर पर अपनी पहचान रखने वाला ताजपुर चुप्पा एवं अपना घरभरू सांसद, आदि।

विधायक, प्रमुख, मुखिया आदि जनप्रतिनिधियों के कारण धूल- धूसरित होता गया। विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार हावी रहा। उन्होंने कहा कि विकास फंड लौटाने वाले सांसद, विधायक का ताजपुर की जनता विरोध करे।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *