बालीडीह में मेघा डेयरी की गाड़ी कै वाहनों से टकराया

दुर्घटना कर भागने के क्रम में बेरमो पुलिस के हत्थे चढ़ा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बालीडीह थाना (Balidih Police station) के हद में बालीडीह में बोकारो रांची मुख्य मार्ग पर एक टाटा 709 वाहन क्रमांक JH02AX/0707 अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को तथा डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ कार में सवार दो लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इस दौरान टाटा 709 का ड्राइवर मलकीत सिंह को भी चोट आयी। उसके बावजूद उसने गाड़ी को सड़क पर उल्टी दिशा में भगाते हुए जैनामोड़ की तरफ भाग निकला। जैनामोड़ से उक्त वाहन फुसरो की तरफ भागा लिया। बालीडीह थाना द्वारा बेरमो थाना को त्वरित सूचना दिया गया। बेरमो थाना के अवर निरीक्षक मुस्ताक आलम व गुलशन कुमार ने 16 फरवरी की संध्या करीब 5 बजे उक्त गाड़ी को बेरमो थाना के पास पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में 34 वर्षीय ड्राइवर मलकीत सिंह ने बताया कि उक्त वाहन मेघा डेयरी के लिए चलाता है। वो दूध लाने बोकारो से रांची जा रहा था तभी ये घटना घटी। बालीडीह थाना के एएसआई अजय यादव ने बताया कि संध्या करीब साढ़े चार बजे उक्त दूध की गाड़ी मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। उसके उपरांत डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी तरफ आकर एक कार को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला। जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि इस घटना का सारा रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में कैद हो गई है।

 473 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *