गोमियां में लगा मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) मुख्यालय परिसर में जिला स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन कल्याणकारी योजना के तहत योग्य लाभुकों के बीच लगभग 12 करोड़ रुपए की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।

शिविर का उदघाटन 27 मार्च को अपर सत्र न्यायाधीश – सह – कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) के द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य रूप से बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनन्त कुमार, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो आदि उपस्थित थे।

शिविर में पीएम आवास योजना, पेंशन योजना, आम बागवानी योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजना के तहत योग्य लाभुकों के बीच लगभग 12 करोड़ रुपए लागत की परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावे शिविर में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रमिक विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे।

इस संबंध में अपर सत्र न्यायाधीश सह कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन ने बताया कि एक ही छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन देश के प्रत्येक प्रखंडो में किया गया है।

 453 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *