सीसीएल द्वारा ऑफिसर क्लब में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में सदर अस्पताल तथा केएम मेमोरियल द्वारा 40 यूनिट रक्त संग्रह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के ऑफिसर क्लब परिसर में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 26 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बोकारो ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से सदर अस्पताल बोकारो ब्लड बैंक एवं केएम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर चास द्वारा रक्त संग्रह किया गया।

इस अवसर पर शिविर का उद्घघाटन करते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं है। कारण यह है कि रक्तदान से ही किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। यहां महाप्रबंधक गुप्ता भी रक्तदान किया तथा प्रमाण पत्र व् टी-शर्ट हासिल किया।

मौके पर क्षेत्राधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने कहा कि सीसीएल द्वारा इस प्रकार का आयोजन सीएसआर योजना के तहत चलाया जाता है। इसके अंतर्गत समाज में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता लाना, विभिन्न ट्रेडो में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाना, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सके। इसके अलावा समय समय पर क्षेत्र में वृक्षारोपण, महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रयोजनों में कार्यक्रम आयोजित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर आदि शामिल है ।

बीबीडीए बेरमों कोयलांचल के अध्यक्ष सह प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी ने कहा कि उनकी टीम को समाज सेवा खासकर रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना खासियत है। उन्होंने बताया कि बीबीडीए द्वारा अब तक रेडक्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक, केएम मेमोरियल, सदर अस्पताल आदि।

को शिविर के माध्यम से रक्त संग्रह कर जरूरतमंद का जीवन बचाने में सराहनीय योगदान करता रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2023 में बीबीडीए द्वारा 223 यूनिट रक्त संग्रह झारखंड में किया गया, जबकि ऑल इंडिया में 57 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अंसारी के अनुसार बीबीडीए द्वारा अबतक कुल18 रक्तदान कैंप का भी आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में मुख्य रुप से कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, जारंगडीह के परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, डिप्टी मैनेजर फाइनेंस प्रीतम कुमार, मैनेजर सीपी गांधेय संतोष, डिप्टी मैनेजर माइनिंग अवनीश कुमार दिवाकर, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी एच अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल है।

इस रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल ब्लड बैंक बोकारो से डॉक्टर मैकाली ठाकुर और उनकी टीम यथा धनंजय कुमार, संजय कुमार, महेश कुमार, हर्षवर्धन, अरुण कुमार, केएम मेमोरियल ब्लड बैंक सेंटर से राजेंद्र प्रसाद और उनकी टीम यथा डॉ एच के सिंह, बादल तुरी, हेमंत कुमार, हरीश कुमार, रवि नायक द्वारा रक्त संग्रह में सराहनीय योगदान रहा।

वही बीबीडीए सचिव जयप्रकाश बाउरी, उपसचिव मनीष चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष विनय वैद्य, माहताब अली, संजीव कुमार, जावेद अहमद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने में बढ़ चढ़कर सहयोग किया। शिविर के सफल आयोजन में शब्बा मखदूम, अमित टोप्पो, विक्रम कुमार, विक्रम दास आदि ने भरपूर सहयोग किया।

शिविर के उद्घघाटन के मौके पर कथारा महाप्रबंधक डी के गुप्ता, क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सीबी तिवारी, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, बीबीडीए बेरमोंं प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घघाटन किया।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *