सात दिवसीय प्रहरी मेला को सफल बनाने को लेकर बैठक

मेला में प्रत्येक रात होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में 29 जनवरी को प्रहरी मेला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के शिक्षाविद उमेश कुमार ने की।

बैठक में खैराचातर पंचायत के भूतपूर्व सरपंच सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर आगामी 10 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले 24वें प्रहरी मेला को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मेला कमेटी का पुर्नगठन कर एक विस्तारित कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों को अलग-अलग दिनों की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में आगामी 10 मार्च को पुण्यतिथि समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा शाम को आर्केस्ट्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 11 मार्च को डांस प्रोग्राम, 12 मार्च को मानभूम संस्कृति झूमर नृत्य (महिला पाता नृत्य), 13 मार्च को डांस प्रोग्राम, 14 मार्च को खरोठा कवि सम्मेलन, 15 मार्च को हेमंत दुबे का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 16 मार्च को आर्केस्ट्रा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह इस क्षेत्र का सबसे प्रमुख मेला बन चुका है। हर वर्ष क्षेत्र के रहिवासियों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। वक्ताओं ने कहा कि यह मेला क्षेत्र में सामाजिक व सांस्कृतिक जागरूकता का केंद्र है।

बैठक में विमल जयसवाल, तपन कुमार झा, रामसेवक जयसवाल, डॉ जीतलाल महतो, राजेश रॉय, सुनील कपरदार, उमेश जयसवाल, नित्यानंद महतो, पंकज जयसवाल, संजय सिंह, विनोद महतो, अशोक सिंह, डॉ अखिलेश्वर महतो, नेपाल महतो, नीरज भट्टाचार्य, छत्रु महतो, जितेंद्र महतो, गणेश कपरदार, सौरभ रॉय, रमेश चंचल, हसन अंसारी, नरेश महतो, फूलचंद महतो, कादिर अंसारी, गणेश ठाकुर, धीरज जयसवाल, विष्णु जयसवाल, आदि।

अरुण तुरी, संदीप रॉय, प्रेमचंद महतो, दिलीप जयसवाल, श्रीकेश जयसवाल, सौरभ जयसवाल, भोला कपरदार, डब्लू शर्मा, राजेश महतो, विक्रम रॉय, अंतोष रॉय, राहुल महतो, लालू महतो, प्रकाश जयसवाल, अनीश जयसवाल, पंचानन महतो, संदीप महतो, आशीष जयसवाल, विजय कपरदार, कृष्ण रंजन शर्मा, विजेंद्र, अमित, करण महतो, यूनुस, अंकुश, गणेश कपरदार आदि मौजूद थे। संचालन दीपक ने किया।

 66 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *