समाहरणालय सभागार में आपकी सरकार-आपके द्वार को लेकर बैठक

सरकार की आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम को बनाएं सफल-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने 17 नवंबर को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) के साथ बैठक की। बैठक में आगामी 24 नवंबर से शुरू होने वाले आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुको तक पहुंचाना इसका उद्देश्य है। इसलिए इसके आयोजन एवं प्राप्त आवेदनों/मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की कोई लापरवाही किसी भी स्तर से नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि जिला एवं राज्य स्तर से सीधे कार्यक्रम की निगरानी होगी। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार करने को कहा। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार समाहरणालय स्थित सभागार में इसे लेकर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री की अध्यक्षता में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना (एएवाई) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर योजना के संबंध में विस्तार से सभी बीडीओ एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों/कर्मियों को जानकारी दी गयी।

मौके पर योजना से संबंधित लाभुक चयन एवं आनलाइन पोर्टल पर इंट्री के संबंध में तकनीकी जानकारी भी साझा की गई। डीडीसी ने शुरू होने वाले आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने एवं इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। पंचायत प्रतिनिधियों को भी योजना के संबंध में जागरूक करने की बात कही।

कार्यशाला में उप विकास आयुक्त ने विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं पीएमएवाई- जी, पोषण वाटिका, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुआं निर्माण, टीसीबी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल योजना आदि की प्रगति कार्य का समीक्षा किया। उन्होंने लंबित कार्यों में तेजी लाने एवं ससमय कार्य को पूर्ण करने को कहा।

कार्यशाला में इसके अलावा अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा वत्स, चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा, पेटरवार बीडीओ संतोष महतो, गोमियां बीडीओ महादेव कुमार महतो, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मानिक प्रजापति, पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *