ठेका मजदूरों के बकाया और अस्पताल से संबंधित समस्या को लेकर बैठक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशदेपुर (झारखंड)। ठेका मजदूरों का बकाया पैसा और सेल अस्पताल से संबंधित समस्या को लेकर 6 अगस्त को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय और सेल प्रबंधन किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय आदि पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में ठेका श्रमिकों का मुद्दा उठाया गया।

आयोजित बैठक में एक अप्रैल 2021 से बढ़े वेतन के एरियर भुगतान पर चर्चा किया गया। इसे तुरंत भुगतान करने की मांग रामा पांडेय ने की, जिसे सेल प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए तुरंत भुगतान करने का वादा किया। ज्ञात हो कि, 01 अप्रैल 2021 से केंद्र सरकार ने ठेका श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया था। उसी आधार पर ठेका श्रमिको का बढ़ोतरी वेतन का भुगतान नहीं हुआ था।

मिनिमम 12 रुपया से लेकर 23 रुपया तक की बढ़ोतरी का एरियर ठेका श्रमिकों को मिलना है। वह अब तक भुगतान नहीं हुआ है। उसे यथा शीघ्र भुगतान करने को कहा गया। साथ ही ठेका श्रमिको का फिजिकल रुप से हाजिरी बनाने पर सहमती हुई। जो ठेकेदार वक्त पे वेतन भुगतान नहीं करेगा, उसे पेनाल्टी के दायरे में लाने की मांग रखी गई। इसे भी प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए टेंडर पेपर में शर्त शामिल करने की बात कही।

जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स के गुवा खदान में यह नियम लागू है। उसे किरीबुरू में भी लागू करने पर सहमति बनी। एक खदान समूह में एक नियम बने मांग को स्वीकार किया गया। बैठक में किरीबुरु जनरल अस्पताल के मुद्दे पर चर्चा हुई।

मरीजों के रेफर में आ रही दिक्कतों को उठाया गया। रेफर होकर इलाज के पश्चात रिव्यू चेक अप में जाने मे आ रही परेशानियों पर चर्चा हुई। इलाज के पश्चात एक बार कम से कम रिव्यू के लिए भेजना अनिवार्य करने की मांग रखी गई। ट्रीटमेंट कर रहे चिकित्सकों के बिना अनुमति से दवा परिवर्तन करना हानि कारक बताया गया। अत: एक रिव्यू अनिवार्य करने की मांग रखी गई।

अस्पताल मे भी जरुरी दवाइयां न मिलना चिंता जनक बताया गया। लोग बाहर से दवाइयां खरीद कर लाते हैं, फिर मरीज को देने का अनेक उदाहरण सीजीएम माइन्स को दिया गया। बैठक में उड़ीसा के राउरकेला स्थित आईजीएच अस्पताल (IGH Hospital) रेफर जाने वाले मरीजों को वहां से खरीद कर लाए दवा के पैसों का भुगतान नहीं होने पर चिंता और दुःख प्रकट किया गया। यह व्यवस्था पहले नहीं था।

मरीज कब मेडिसिन लाएंगे और कब खाएंगे, इस पर विशेष ध्यान आकर्षण किया गया। अस्पताल के साथ बात कर समाधान करने का प्रयास का वादा सीजीएम ने की। बैठक में बढ़ते मच्छरों की तादात पर चिंता व्यक्त किया गया। टेंडर होने के बाबजूद क्यों फॉगिंग नहीं हो रहा है इसे लेकर सीजीएम ने आश्चर्य प्रकट किया।

बैठक की शुरुआत महामंत्री राजेन्द्र सिंधिया के द्वारा अस्पताल की मुद्दों से की गयी। ठेका श्रमिकों की समस्या और शोषण पर समाप्त हुई। बैठक में प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन अमित विश्वास, उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मी नारायण राउत, संयुक्त महामंत्री सुनील कुमार पासवान, सचिव अजय बानरा, प्रभा सिद्धू, इंद्रमणि आपट, पी सी मल्लिक, रंजन कुमार पटनायक, रमेश नायक, नवीन कोंगारी, पंकज महतो आदि मौजूद थे।

 134 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *