छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था सृद्धढ़ीकरण को लेकर बैठक

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 2 सितंबर को समाहरणालय स्थित कक्ष में छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिया बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी समीर ने कहा कि छपरा शहर के जल निकासी प्रबंधन के लिए विभिन्न निकायों को समन्वय स्थापित कर दीर्घकालीन योजना को मूर्त स्वरूप देना होगा। क्यूंकि नाला छपरा नगर निगम क्षेत्र, जिला परिषद क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्रों से होकर गुजरता है।

उन्होंने जल निकासी प्रणाली के लिए वृहद मैप बनाने की आवश्यकता बताई, जिसमें संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाला निर्माण करेंगे। डीएम को बेतरतीब ढंग से निजी आवासों के बनाये जाने से भी नाला को अवरुद्ध कर दिये जाने की जानकारी दी गयी। वृहद मैप के निर्माण हेतु टीम गठित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस टीम में नगर निगम, जिला परिषद, बुडको, पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं सदर अंचल के अमीन रहेंगे। टीम द्वारा बृहद मैप का निर्माण आपस में समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। बैठक में अंचलाधिकारी सदर को सभी पुराने जल श्रोतों को खोजकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि उनका जीर्णोद्धार कर पानी की निकासी में उनका प्रयोग किया जा सके।

रेलवे द्वारा नालों की उड़ाही कार्य को अपर्याप्त बताते हुए जिला पदाधिकारी ने इसपर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर लापरवाही के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। क्योंकि नालों की उड़ाही में लापरवाही से पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस संबंध में डीआरएम को पत्र भी भेजने की बात बताई गयी।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करते रहने का निर्देश दिया गया। सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी तरह से न हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। छपरा जंक्शन जाने के रास्ते में अतिक्रमण की वजह से रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है। अतएव इसपर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया।

बैठक में बताया गया कि शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल एवं बेडिंग जोन हेतु स्थल का चुनाव जल्द ही किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी भूमि की उपलब्धता की जानकारी अंचलाधिकारी सदर छपरा को देने निर्देश दिया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हेतु जल्द ही बैठक आहूत करने का संकेत जिला पदाधिकारी ने दिया।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि बैठक में विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर छपरा एवं सभी संबंधित कार्य विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *