ईडी (खान), सेल बोकारो इस्पात संयंत्र व झारखंड खदान समूह की बैठक संपन्न

सेल प्रबंधन ने ई-5 ग्रेड तक शत-प्रतिशत पदोन्नति देने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (Jharkhand Group of mines officers association) के पदाधिकारियों और कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशा.), कार्यपालक निदेशक (खान), सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र व झारखंड खदान समूह के मध्य बीते सात जुलाई को बोकारो प्रशासनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें खदान में पदस्थापित अधिकारियों के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। इसमें बहुत सारे मुद्दों पर सहमति बनी तथा निराकरण के लिए सामूहिक सकारात्मक प्रयास करने पर सहमति बनी।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में अधिकारियों के कुछ कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। संयंत्र के स्थान पर कार्यपालकों की चरणबद्ध और विकल्प आधारित पदस्थापना, जो पहले से आठ वर्षों से अधिक समय से खदानों में काम कर चुके हैं। इस पर प्रबंधन ने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारी पॉलिसी बनाकर प्रस्ताव प्रबंधन को सहमति के लिए भेजे।

खदान के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों (स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग और सर्जन) की स्थायी पदस्थापना हो, प्रबंधन ने जुलाई के अंत तक व्यवस्था करने का अश्वासन दिया। खदानों में रेफरल मामलों के लिए समर्पित एम्बुलेंस की सुविधा पर प्रबंधन ने कहा कि एम्बुलेंस की आपुर्ति हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन के बाद व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

विविध डायग्नोस्टिक और लैब टेस्ट (अल्ट्रासाउंड और एमआरआई आदि), जो खदान अस्पताल में नहीं किया जा सकता है, इस पर सहमति के साथ प्रपोजल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बढ़ाना है।

सेल के और पूर्ववर्ती आरएमडी के किसी भी गठबंधन अस्पतालों में आश्रितों और बच्चों के लिए शिक्षा या किसी अन्य आवश्यकताओं के कारण होम टाउन/अस्थायी निवास स्थान पर विस्तारित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो, पर प्रबंधन ने कहा कि सेल के किसी भी अस्पताल में आश्रितों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

सेल कर्मियो के बच्चों के लिए डीएवी स्कूल, बोलानी और सेंट मेरी स्कूल, बड़बिल के लिए स्कूल बस की सुविधा की माँग की गई। इसपर स्थानिय स्तर पर प्रबंधन से विचार कर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया।

बैठक में खानों में पदस्थापित कार्यपालकों के लिए ई-5 ग्रेड तक शत-प्रतिशत पदोन्नति सुनिश्चित करने के सवाल पर प्रबंधन ने ई-5 ग्रेड तक शत-प्रतिशत पदोन्नति देने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति और हामी भरी।

खानों में पदस्थापित कार्यपालकों को ई-5 से ई-6, ई-6 से ई-7, ई-7 से ई-8 तक खानों में पदस्थापित कार्यपालकों को प्रेरित करने के लिए स्टील प्लांट से अधिक प्रतिशत दर पर खान कार्यपालकों की पदोन्नति सुनिश्चित करने की गुहार लगाई गई।

इस प्रस्ताव पर प्रबंधन ने अश्वासन दिया कि अगले वर्ष में संयंत्र से ज्यादा प्रतिशत दर खदान में पदास्थापित अधिकारियों का रहेगा। नया क्वार्टर एवं नए टाउनशिप के प्रस्ताव पर प्रबंधन ने स्थानीय स्तर से प्रस्ताव आगे बढ़ाने के लिए सहमति व्यक्त की।

प्रत्येक वर्ष खानों के सभी कार्यपालकों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण प्रस्ताव पर प्रबंधन ने कहा कि बीजीएच तथा आईजीएच में स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सुविधा दी जाएगी।

उक्त बैठक में प्रबंधन के तरफ से झारखंड खदान समूह, बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) संजय कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) श्रीमंत नारायण पंडा, आदि।

महाप्रबंधक (सीसी) सुधीर शर्मा सहित अधिकारियों के तरफ से झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार और उदय भान सिंह राठौर, उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार, उप सचिव डॉ मनोज कुमार, कार्यकारी सदस्य मोहन कुमार, राजेश कुमार, प्रकाश चंद्रा, सुब्रत कुमार बिस्वाल, शशिकांत शर्मा, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *