स्टेशनों पर सुदृढ़ व्यवस्था हेतु सीनियर डीसीएम द्वारा वाणिज्य विभाग की बैठक

दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण की जा रही सुदृढ़ व्यवस्था

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल के हद में स्थित विभिन्न स्टेशनों पर आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में आवागमन करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की 21 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में संपन्न बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में सभी वाणिज्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले क़दम पर चर्चा की गई, जिसमें रेल टिकट की सुलभता के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर तथा अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर की व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में कहा गया कि रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर कुल 28 एटीवीएम मशीन कार्यरत हैं। साथ ही एटीवीएम से टिकट लेने में यात्रियों की सहायता हेतु 22 फैसिलिटेटर भी तैनात किए गए है। आवश्यकता पढ़ने पर इसे बढ़ाया भी जाएगा।

उक्त बैठक में कहा गया कि इसके अलावा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू बूथ भी लगाए जाएंगे। स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता हेतु अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं अन्य आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर जनता भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कहा गया कि मंडल के स्टेशनों पर 41 वाटर वेडिंग मशीन उपलब्ध है। अधिकांश मशीन सामान्य श्रेणी के कोच के पास पड़ते हैं। कहा गया कि स्टेशनों पर स्थित बुकिंग काउंटर और वेटिंग हाल में स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी।

एनटीईएस पर नियमित फीडिंग के साथ स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और उनके निर्धारित प्लेटफार्म के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट भी किया जाएगा। वहीं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर साफ -सफाई और कूड़ा निस्तारण की आवृत्ति बढ़ा दी जाएगी।

बैठक में कहा गया कि स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मचारी अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर सामान्य श्रेणी के कोच में चढ़ने-उतरने के साथ फुटओवर ब्रिज और कॉन्कोर्स होते हुए यात्रियों का कतारबद्ध आवागमन सुनिश्चित किए जाएंगे। प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज से पार्सल और अन्य सामान हटाकर उन्हें यात्री आवागमन के लिए अवरोध मुक्त रखा जाएगा।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *