मतदान केंद्रों में सुविधा को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों के सुदृढ़ीकरण तथा न्यूनतम सुविधा प्रदान करने को लेकर दो अप्रैल को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता बोकारो जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम ने की।

आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम ने कहा कि बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र में स्थित तमाम बूथों का स्थलीय जांच कर कई बूथों पर अनेक प्रकार की कमियां पाई गई थी। इसे चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर उसे दूर करने का बैठक में निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियो को लेकर मतदान कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा का होना आवश्यक है।

जिसमें बुथ में पर्याप्त रोशनी, शेड की समुचित व्यवस्था, जलापूर्ति, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को लेकर व्हील चेयर की सुविधा के अलावा जहां बूथ है उक्त भवन में विकलांगो तथा बुजुर्ग नागरिको की सुविधा के लिए 60 डिग्री का रैम बनाया जाना है, ताकि मतदान के दौरान आने-जाने के क्रम में दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा ना हो। साथ ही मतदान केंद्र में दो दरवाजा अवश्य हो।

यदि किसी मतदान केंद्र में एक ही दरवाजा है तो वहां पार्टीशन लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बुथ का नामांकरण स्पष्ट अंकित होना जरूरी हैं, ताकि मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र को पहचानने में कठिनाई न हो।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के तमाम बूथों में चुनाव आयोग के निर्देश पर बीते माह 31 मार्च तक बायोमिट्रिक उपस्थिति मशीन लगाया जाना था। इसे अबतक नहीं लगाया जा सका हैं।

इसे लेकर उनके द्वारा पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिवों को यथासीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कहा कि तमाम पंचायतो के मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत सचिव इसे एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कर लें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है।

इस अवसर पर चंद्रपुरा बीडीओ एवं सीओ के अनुपस्थित रहने के बावत पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में बैठक में शामिल होने के कारण बीडीओ व् सीओ इस बैठक में नहीं शामिल हो सके। जबकि उक्त बैठक में अनुपस्थित मुखिया व् अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को उन्होंने चिन्हित कर कारण पृक्षा निर्गत करने की बात कही।

इस अवसर पर उक्त बैठक में तरंगा पंचायत से प्रवीण कुमार पांडेय, तेलो पश्चिमी पंचायत से जितेंद्र शर्मा, तेलो मध्य से युगल महतो, दुगदा पूर्वी से रितलाल रजक, दुगदा उत्तरी से चंदन सिंह, कुरुम्बा पंचायत से मंजु देवी, पपलो से कार्तिक महतो, तेलो पूर्वी से शंकर कुमार महतो, नर्रा मुखिया निरंजन कुमार महतो, बंदियों मुखिया सोमरी देवी, मुखिया पति केदार नाथ महतो, आदि।

शिवधर महतो, कर्मटांड मुखिया सुनीता देवी, रांगामाटी पश्चिमी मुखिया कविता सिंह, घटियारी मुखिया रेखा देवी, सिजुआ मुखिया सरिता देवी, दुगदा दक्षिणी मुखिया रुनम कुमारी, दुगदा पश्चिमी मुखिया रेणु देवी, पंचायत सचिव सरिता कुमारी, जशोदा रानी, बीईईओ प्रतिमा देवी के अलावा मधुसूदन महतो, रामेश्वर महतो, भरत लाल स्वर्णकार, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।

 50 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *