बेरमो और गोमियां विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 16 अक्टूबर को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक किया गया। बैठक गोमियां तथा बेरमो में होनेवाले चुनाव को लेकर आयोजित किया गया था।

गोमियां विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बोकारो मुमताज अंसारी एवं बेरमो विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ द्वारा संयुक्त रूप से सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की गयी।

इस अवसर पर गोमियां निर्वाची पदाधिकारी अंसारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है । उसी के तहत गोमियां और बेरमो में द्वितीय चरण में चुनाव होना है। जिसे लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं के समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव कराकर मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना है।

बैठक में बताया गया कि चुनाव पूर्व अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग किया जाएगा। जहां से अनधिकृत वाहन कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगी। नामांकन प्रक्रिया में नामांकन अभ्यर्थी मिलाकर कुल पांच व्यक्ति का ही नामांकन कक्ष प्रवेश का आदेश दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया में दो अभ्यर्थी कार्यालय के कॉरिडोर में रह सकते है, शेष अभ्यर्थी प्रतीक्षालय में अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे। नामांकन प्रक्रिया आगामी 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी।

गोमियां और बेरमो विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से संबंधित पूछे जाने पर बताया गया कि संभवत: बोकारो जिले में नक्सल प्रभावित मुद्दा लगभग समाप्त हो चुका है। अभी कुछ ही दिनों पूर्व का उदाहरण देते हुए बताया गया कि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना नहीं घटी और न हीं किसी बूथ पर दोबारा मतदान करने की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिसे लेकर यह कहा जा सकता है कि प्रशासन पुरी तरह से चुस्त दुरुस्त है।

मौके पर गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो, अंचल अधिकारी एमडी आफताब आलम, अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम, कसमार अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारीगण शामिल थे।

 46 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *