सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद आवास में बैठक

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। धनबाद सांसद पी. एन. सिंह के बोकारो स्थित सांसद आवास पर 15 मार्च को सांसद खेल महोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बजरंक में आगामी 18 और 19 मार्च को धनबाद जिला के हद में झरिया स्थित जियालजोरी में सांसद खेल महोत्सव को लेकर आयोजन के सह संजोजक कमलेश राय की अध्यक्षता में बैठक की गई।

बैठक में मैराथन दौड़ और साइकलिंग में प्रतिभागियों का नामांकन का शुभारंभ किया गया। उक्त आयोजन के सह संजोजक कमलेश राय ने इस अवसर पर कहा कि देश में खेल के प्रति यहां के रहिवासियों का रुझान मोदी सरकार के आने के बाद से सकारात्मक बदलाव आया है।

उन्होंने कहा कि खेलों को सरकार के स्तर से हर तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप विगत ओलंपिक में भारत के हिस्से में आया पदक के रूप में दिखा। इस खेल में जमीनी स्तर के खिलाडियों के सहभागिता को बढ़ावा देने की हर तरह से कोशिश की जानी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, भईया आर एन ओझा, कृष्ण कुमार मुन्ना, राकेश मधु, अवधेश कुमार यादव, विनोद सिन्हा, विनय आनंद, राजीव कंठ, सांसद के मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह, लीला देवी, मृगेंद्र प्रताप सिंह, द्वारिका नाथ सिंह, अशोक कुमार वर्मा, नारायण साव, आदि।

धर्मेंद्र महथा, प्रेम राय, अविनाश झा, सुरेश सिंह, मनराज सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह मोंटी, पहलवान जानकी यादव, राम सुमेर सिंह, शंकर रजक सहित आयोजन सह संचालन समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

 83 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *