विश्व नर्स दिवस पर चिकित्साकर्मियों को किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व नर्स दिवस (International Nurses Day) के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल मे कार्यरत नर्सों व महिला सेवा कर्मियों को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल (CCL) कर्मचारी संघ की ओर से पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर 12 मई को खासकर अस्पताल (Hospital) के महिला चिकित्सक डॉक्टर निशा टोप्पो को शॉल व बुके देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल ने कहा कि विश्व नर्स दिवस के अवसर पर सभी नर्स बहनों को हमारे संगठन की ओर से साधुवाद दिया गया।

साथ हीं कहा गया कि कोरोना काल में अस्पताल कर्मियों ने जो सेवा देकर अपनी सेवा का जो परिचय दिया वह काबिले तारीफ है। आर इग्नेश ने कहा कि यहां के चिकित्सक एवं चिकित्सकर्मी जो कि दिन रात अपनी सेवा अस्पताल में आए मरीजों के बीच देतीं रहतीं है।

यही इनकी पहचान है। संचालन कर रहे सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ विश्व नर्स दिवस पर पुरे देश के अस्पताल कर्मियों को सम्मानित करने का काम कर रही है। धन्यवाद ज्ञापन संगठन के महाप्रबंधक शाखा सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने किया।

उक्त अवसर उपरोक्त के अलावे संगठन की ओर से संगठन के राजू स्वामी, यदुनाथ गोप, राकेश कुमार, राजीव कुमार पांडेय, अजीत एक्का, भागीरथ चौहान, कृष्णा बहादुर, नागेश्वर यादव, प्रकाश विश्वकर्मा, सुदामा कुमार, एम एन सिंह आदि ने वरीय चिकित्सक डॉ बी. के. झा के अलावा अस्पताल कर्मी ललिता कच्छप, प्रभा कुमारी, आदि।

लालमणि देवी, समरजीत कौर, मंजू कुमारी, प्रभावती कुमारी, पुष्पा रानी एक्का, मूर्ति देवी, रतनी देवी, सुन्दरी देवी, देवन्ती तिर्की, फूलमणि देवी, कमली देवी, कौशल्या देवी, वीणा देवी, वालो देवी, मंजू देवी आदि को सम्मानित किया।

 400 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *