भक्त जनों पर ऐसे ही कृपा बरसाए रखे माता रानी-जीएम

कथारा चार नंबर में षष्टी पूजा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में 20 अक्टूबर की ढेर संध्या देवी दुर्गा की सष्टि पूजा मां कात्यायनी की पूजा अर्चना के बाद सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा माता का विधिवत पट खोला गया। इस अवसर पर यहां दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

षष्टी पूजा के अवसर पर यहां दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर दुर्गा मंडप प्रांगण में झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर आदिवासी नृत्य गीत का आयोजन किया गया, जो उपस्थित जनों को मंत्र मुक्त कर दिया। पूजा पंडाल की भव्यता तथा लाइटिंग की व्यवस्था श्रद्धालुओं और दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित करता रहा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि यह हम सबों का सौभाग्य है कि माता रानी के इस रूप का प्रथम दर्शन करने का मौका मिला है। यह क्षण अद्भुत आस्था और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माता रानी हम सबों पर इसी प्रकार कृपा बरसाए रखें, ताकि हर वर्ष माता का दर्शन करने का सौभाग्य यहां के आम श्रद्धालुओं को मिलता रहे।

कार्यक्रम के पश्चात महाप्रबंधक और उपस्थित गणमान्य जनों ने माता के समक्ष मत्था टेका तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही मंडप परिसर में स्थित माँ काली की प्रतिमा व बजरंगबली का दर्शन का क्षेत्र के विकास और अमन चैन की कामना की। इसके बाद उपस्थित सीसीएल के अमलाधिकारियों, पूजा कमेटी द्वारा नवरात्र के अवसर पर लगने वाले मेला पंडाल तथा लाइटिंग आदि सुविधाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्षथं कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डीके सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफटी सी बी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक भूमि एवं राजस्व अर्जुन कुमार प्रसाद, आदि।

कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी, जारंगडीह के परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, कथारा कोलियरी के ऑपरेशन इंचार्ज आर के सिंह, परियोजना अभियंता असैनिक संजय सिंह, अवनीश कुमार, पर्यावरण अधिकारी कुमारी पलक, भामसं सीसीएल उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सहित पूजा कमेटी सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, आदि।

तपेश्वर चौहान, एम एन सिंह, राजेश पांडेय, मथुरा सिंह यादव, प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल, हेमंत कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, सअनि संतोष सरदार, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, मंदिर के मुख्य पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय व् सैकड़ो श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *