गांधीधाम एक्सप्रेस के पेंट्री कोच में लगी भीषण आग

दहशत में यात्री, बड़ा हादसा टाला

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार कि सुबह गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस के पेंट्री कोच में भीषण आग लग गई।

चलती ट्रेन में यह घटना नंदुरबार स्टेशन से पहली हुई है और ट्रेन जैसे ही स्टेशन (Station) पर पहुंची, वहां मौजूद यात्री इसे देख सहम गए। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही इसमें सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर कूदने लगे। यह हादसा महाराष्ट्र के नंदुरबार में की है।

समाचार लिखे जाने (News writing) तक किसी भी यात्री के घायल या मृत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग की लपटों और धुएं के गुबार के कारण पेंट्री कोच के बगल के डिब्बों में सवार कुछ यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई हुई।

वेस्टर्न रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि आग शनिवार सुबह 10.35 बजे 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (Gandi dham Puri Express)) के पेंट्री कोच में लगी है। इस घटना के दौरान ट्रेन नंदुरबार स्टेशन पर पहुंच रही थी। स्टेशन पर लगे अग्निशमन यंत्रों से ट्रेन में लगी आग को बुझाया गया।

आगजनी की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का दाल मौके पर मौजूद था। स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम सुबह 11 बजे प्लेटफार्म (Plateform) पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ।

आग लगने की जानकारी मिलते ही पेंट्री कार को अन्य डिब्बों से अलग किया गया और बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाल दिया गया। 22 डब्बे की ट्रेन में पैंट्री कार तेरहवें नंबर पर थी।

 483 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *