गोमियां विधायक के साथ शहीद की धर्मपत्नी ने सीएम से की मुलाकात

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant soren)  से गोमियां विधायक डॉ. लंबोदर महतो (Gomian MLA Doctor Lambodar Mahato) ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को डॉ. महतो ने बताया कि 4 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुरकापाड़ा में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में तेनुघाट स्थित घरवाटांड़ निवासी शहीद विनोद यादव के आश्रितों को अबतक किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर गंभीर होकर उचित कार्यवाही करने का भरोसा विधायक के साथ मिलने आयी शहीद की धर्मपत्नी अंजू देवी को दिया है।
मौके पर विधायक डॉ महतो ने मुख्यमंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि अब तक शहीद के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है। शहीद विनोद यादव सीआरपीएफ 74 बटालियन के जवान थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शहीद की धर्मपत्नी को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, अनुग्रह राशि का भुगतान, पेट्रोल पंप व जमीन बंदोबस्ती की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

 283 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *