डॉक्टर शयामा प्रसाद मुखर्जी की शदादत दिवस मनायी गयी

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के बहादुरपुर स्थित चौक पर 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सह वरीय नेता डॉक्टर शयामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

शहादत दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा के कार्य कारिणी सदस्य सह पर्यटन प्रकोष्ठ के सदस्य मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी भाजपा का एक प्रखर नेता थे। जिन्होंने पार्टी संगठन के लिए शहीद हुए। उनके बताये गये रास्ते पर एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है। मौके पर ठाकुर ने अपने निजी मद से गरीब परिवार के महिलाओं के बीच चावल अनाज का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से सावधान रहने की अपील की।

शहादत दिवस के अवसर पर मिहिर कुमार सिंह, पूर्व जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष जगतपति सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, गोबिन्द टुडू, उपेंद्र प्रसाद, शशिकांत प्रसाद, अमित कुमार सिंह, जैनेन्द्र कुमार, पूजा देवी, चिंता देवी, वसनी देवी, मुनिया देवी, रेखा देवी, ललिता देवी आदि शामिल थे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *