डीएवी कथारा में मनाया गया शहादत दिवस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा मे 30 जनवरी को शहीद दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम दिन 11 बजे पूरे विद्यालय में 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात समारोह हाल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा परी बर्मन, रीत बर्मन, रोहिनी कुमारी, ख्याति मिश्रा, प्राण्या कृति एवं राजनंदनी ने संगीत शिक्षक संगीत कुमार के मार्गदर्शन में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। ग्यारहवी ए की छात्रा सादिया परबीन ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोलते हुए हिंदी के बरीय शिक्षक एन एल मिश्रा ने बापू के शहादत को तथा शहीदों के कुर्बानियों को जिनके बल पर देश आजाद हुआ का विस्तृत वर्णन किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने देश के शहीदों एवं राष्ट्रपिता बापू को स्मरण करते हुए उनके योगदान की बातें बच्चों को बताई। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों को राष्ट्र सर्वोपरी की भावना रखते हुए देश के योगदान में आगे चलकर सहयोग करना चाहिए। आज शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि शहादत दिवस के अवसर पर यही होगी।

कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं अ की छात्रा पूनम कुमारी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार, मदन चौधरी, डॉ आर एस मिश्रा, बीके दसौंधी, विमलेश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *