मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सामाजिक संस्था मिशन ऑफ लाइफ द्वारा 21 अगस्त को बच्चों के बीच मैराथन दौड़ प्रतियोगिता (रोड रेस कॉम्पिटिशन) का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप से कथारा एक नंबर स्थित हनुमान मंदिर तथा कथारा मोड़ शिव मंदिर तक आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में बिजेता प्रतिभागियों को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी ने पुरस्कृत किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता की शुरुआत सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी पी के गुइन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह तथा मिशन ऑफ लाइफ संस्था के संस्थापिका सुनिता सिंह ने झंडा दिखाकर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की। उक्त प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र के बच्चे बच्चियों ने बढ चढकर भाग लिया।

बताया जाता है कि मैराथन दौड़ के लिए दो ग्रुप बनाया गया था। जुनियर ग्रुप और सिनियर ग्रुप। जुनियर ग्रुप में पांच साल से लेकर दस साल उम्र तक के बच्चों को शामिल किया गया, जबकि सिनियर ग्रुप में पंद्रह से अठारह साल के बच्चे बच्चियों को शामिल किया गया था।

दौड़ की सीमा रेखा जुनियर ग्रुप के लिए एक किलोमीटर, वहीं सिनियर ग्रुप के लिए दो किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन के मुख्य अतिथि जारंगडीह कोलियरी पीओ पी. के. गुइन, विशिष्ट अतिथि कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह एवं संस्था के फाउंडर सुनिता सिंह स्टार्टिंग प्वाइंट पर हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किए।

इस अवसर पर कथारा मुख्य चौक शिव मंदिर प्रांगण में विजेताओं को सम्मानित करने व पारितोषिक वितरण करने को लेकर मिशन ऑफ लाइफ की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। जिसे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बिजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मौके पर अतिथियों के सम्मान में बच्चियों के द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावे क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं एक दैनिक अखबार के स्थानीय संपादक सत्यदेव सिंह, बोडिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रेम कुमार झा, प्रमोद चौहान, सतीश दयाल, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन नेता बैरिस्टर सिंह, सत्येंद्र कुमार दास आदि उपस्थित रहे।

जबकि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोच व सहयोगी गौतम पाल, रीना कुमारी, मोनिका कुमारी, कविता कुमारी, वीरबल हाड़ी, अमन कुमार, दीपक कुमार, कमल कुमार, हीरा लाल यादव, दिनेश यादव, उत्तम कुमार चौबे, मनोज कुमार सिंह, राजू वर्मा, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

इस अवसर पर मिशन ऑफ लाइफ के संस्थापक सुनिता सिंह व मनोज कुमार सिंह (राजू) द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि सहभागियों व विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो प्रदान सम्मानित किया गया।

मौके पर थाना प्रभारी चौहान व अन्य गणमान्य जनों ने मिशन ऑफ लाइफ के उद्देश्य की सराहना करते हुए बच्चों को उक्त संस्था से लाभ उठाने की बात कही।

संस्था के फाउंडर सुनिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वैसे बच्चे जो सुविधा और सहयोग के अभाव में अपने कैरियर और भविष्य को नही बना पा रहें हैं, उनके सहयोग एवं विकास के लिए सुमार्ग दिखाना ही मिशन ऑफ लाइफ का मूल उद्देश्य है।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *