रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर माओवादियों का उत्पात

आक्रोशित माओवादियों ने कर्मियों को बनाया बंधक, दर्जनों वाहनों को फूंका

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। पतरातू-गढ़वा रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए कार्य कर रही कंपनी टीटीआईपील के कंस्ट्रक्शन साइट पर माओवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने कंपनी के साइट पर जमकर उत्पात मचाया।

नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे सभी वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान माओवादियों ने तीसरी रेल लाइन कार्य में लगे कर्मियों को बंधक बना लिया और काम बंद करने की चेतावनी दी। घटना चंदवा थाना के हद में बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार 22 नवंबर की देर शाम थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी टीटीआईपील के 188 नम्बर ब्रिज डगडगी पूल साइट पर माओवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को बंधक बना लिया और कार्य में लगे सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जाते जाते माओवादियों ने बिना इजाजत काम नहीं करने की चेतावनी दी है।

सूत्रों ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी बंधक बनाये गये कामगारों से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद तमाम संदिग्ध जंगल की ओर भाग निकले।
स्थानीय एक कर्मी ने बताया कि हमले में शामिल मौवादी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। अन्धेरा होने की वजह से उनकी संख्या बताना मुश्किल है।

इधर, सूचना के बाद लातेहार पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी। घटना के बाद दूर से ही वाहनों में उठती आग की लपटें नजर आ रही थी। सभी वाहन धू धूकर जल गये। घटना के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *